भोपाल। MP Election 2023: लंबे समय बाद पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे (Nisha Bangre) का इस्तीफा मंजूर होने के बाद अब उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस से अगर टिकट नहीं मिलेगा तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।
इस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव
पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने ऐलान कर दिया है। कि अगर उन्हें कांग्रेस से टिकट नहीं मिलता है। तो वे निर्दलीय या कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे चुनाव लड़ेगीं। उन्होंने ये भी कहा है कि आज बुधवार को या आने वाले दो दिनों में वे नामांकन दाखिल करेंगी। उनके ऐलान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आमला सीट में कांग्रेस प्रत्याशी बदल सकती है। वर्तमान में यहां पर दो दिग्गज पार्टियों के प्रत्याशियों की बात की जाए तो बीजेपी से आमला विधानसभा क्षेत्र में योगेश पंडागरे चुनाव मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से मनोज मालवे हैं। ऐसे में यदि कांग्रेस का प्रत्याशी यहां से बदला जाता है तो मनोज मालवे की जगह पर कांग्रेस निशा बांगरे को मैदान में उतारा जा सकता है।
कांग्रेस के नाराज उम्मीद्वारों ने थामा बीजेपी का दामन
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नाराजगी जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस से नाराज नेताओं ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल पहुंचकर बीजेपी का दामन थाम लिया है। प्रदेश के अशोकनगर जिले की कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करने वाली आशा दोहरे और 4 बार की पार्षद अनिता जैन, सेक्टर अध्यक्ष विकास जैन भी बीजेपी में शामिल हो गए है। शिवपुरी के शहर कांग्रेस जिला के पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन ने भी बीजेपी का दामन लिया है। इन नेताओं के साथ 300 से अधिक लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली है। सभी को सिंधिया ने पार्टी का गमछा पहनाकर महल परिसर में सदस्यता दिलाई है।