अलीराजपुर। MP Election 2023: मध्य प्रदेश में आज सभी 230 सीटों पर एक साथ सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की कतार लगी हुई है।
इधर, दो कपल विदेश से मतदान करने के लिए मध्य प्रदेश के अलीराजपुर आए हैं। दोनों ने सुबह से मतदान किया है और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
दीपावली पर घर आए थे दोनों कपल
दोनों कपल ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और हमारे एकमत से सरकार बनती और बिगड़ती है। इसलिए प्रदेश के सभी लोगों अपने मतदान का उचित उपयोग करना चाहिए।
बता दें कि मयंक चौहान अपने पत्नी त्रिशा मयंक चौहान के साथ यूके स्कॉटलैंड में रहते हैं, जो मध्य प्रदेश के अलीराजपुर अपने घर दीपावली मनाने के लिए आए थे।
जिले में 9.42% हो चुका मतदान
जिले में अब तक 9.42% मतदान हो चुका है। वहीं जोबट से कांग्रेस प्रत्याशी सेना पटेल ने अलीराजपुर के बूथ क्रमांक 73 में मतदान किया है।
कांग्रेस प्रत्याशी सेना पटेल ने लेगों से अपने घरों से निकलकर मतदान अवश्य करने की अपील की की है। वहीं अलीराजपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी नागर सिंह चौहान ने बोरखड़ में वोट छाला है।
इसी के साथ कलेक्टर डॉ.अभय अरविंद बेडेकर, अपर कलेक्टर अनुपमा चौहान और पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने भी लाइन में लगकर अपने मत का उपयोग किया है।
ये भी पढ़ें:
MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान
MP Election Live Update: एमपी में सुबह 9:00 बजे तक 11.02 प्रतिशत मतदान, जानें ताजा अपडेट
Alirajpur, MP Election 2023, Foreign couple casts vote in Alirajpur, MP Election 2023 Voting Live Update, CM Shivraj