उज्जैन। MP Election 2023: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट मालवा अंचल की बेहद चर्चित सीट है। जहां पिछले बीस साल से बीजेपी का कब्जा है। यहां उम्मीदवारों के चहरे तो बदले, लेकिन उज्जैन दक्षिण की जनता ने पार्टी को नहीं बदला।
बंसल न्यूज एक-एक कर मध्यप्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के चुनाव समीकरणों का विश्लेषण कर रहा है। आज हम उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट को लेकर चर्चा करेंगे।
20 साल से चहरे बदले लेकिन पार्टी वही
उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट पर लगातार 20 साल से बीजेपी का कब्जा है। इस समय के दौरान उम्मीदवारों के चहरे तो बदले, लेकिन बाबा महाकाल का आशीर्वाद ऐसा कि जनता हर बार बीजेपी को ही चुनती आई है।
2003 में बीजेपी के शिवनारायण जागीरदार ने चुनाव जीता। वहीं 2008 के चुनाव में पार्टी ने चहरा बदल दिया और शिवनारायण जागीरदार बीजेपी से विधायक निर्वाचित हुए। साथ ही 2013 और 2018 में बीजेपी के डॉ. मोहन यादव विधायक निर्वाचित हुए।
2018 में बीजेपी ने जीता था चुनाव
मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट (क्र.217) से बीजेपी के डॉ. मोहन यादव ने 78,178 वोट पाकर जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राजेंद्र वशिष्ठ (राजू भैया) को 18,960 वोटों के बड़े अंतर से हराया था।
1998 में आखिरी बार जीती थी कांग्रेस
अगर कांग्रेस की बात की जाए, तो 1998 में कांग्रेस की प्रीति भार्गव ने विधानसभा चुनाव जीता था। साथ ही यह जीत कांग्रेस की आखिरी जीत साबित हुई। इसके बाद से कांग्रेस कभी यहां अपना परचम नहीं लहरा पाई।
उज्जैन दक्षिण सीट पर जातिगत समीकरण
अगर उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात की जाए, तो यहां करीब 50 हजार मुस्लिम वोटर हैं। इसके अलावा यहां राजपूज समाज भी एक बड़ा वोट बैंक है, जो हर बार टिकट की मांग करते आए हैं। साथ ही बेरवा, सिंधी और ब्राह्मण समाज बहुतायत के रूप में है।
2,43,585 वोटर चुनेंगे अपना नेता
हालांकि अब 2023 के विधानसभा चुनाव में 2,43,585 वोटर अपना नेता चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता-1,23,593 और महिला मतदाता- 1,19,974 व थर्ड जेंडर मतदाता-18 शामिल हैं।
उज्जैन दक्षिण विधानसभा के ये हैं चुनावी मुद्दे
इस विधानसभा सीट के नगरीय इलाकों में मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल और सड़क निर्माण का कार्य चुनावी मुद्दा बन रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में खराब सड़कों काा निर्माण नहीं होने से लोग परेशान हैं, जो एक बड़ा मुद्दा बन सकता है।
ये भी पढ़ें:
CG News: एसआई-प्लाटून कमांडर भर्ती मामला, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की अंतरिम याचिका को किया खारिज
CG News: पुलिस की बड़ी की कार्रवाई, 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, ढाई करोड़ की मूर्ति जब्त
UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, आज से कर सकते हैं आवेदन
जगदलपुर में बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन, प्रदेश सरकार पर लगाए कई बड़े आरोप
MP Election 2023, Ujjain South Assembly Seat, MP BJP, MP Congress, Electoral Equation, Bansal News, मप्र चुनाव 2023, उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट, मप्र बीजेपी, मप्र कांग्रेस, चुनावी समीकरण