MP Election 2023: मध्य प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार से मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में आयोग की टीम तीन दिन तक भोपाल में बैठक करेगी। इसकी शुरुआत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक से होगी।
अधिकारियों के साथ होगी बैठक
मंगलवार को कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी और पुलिस अधीक्षकों से मैदानी जानकारी ली जाएगी और बुधवार को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के साथ बैठक होगी।
चुनावी तैयारियों पर होंगी बात
वहीं, निर्वाचन व्यय से जुड़ी एजेंसियों के साथ चुनाव में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की तैयारी और कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से प्रदेश की स्थिति के बारे में पूछताछ होगी। मंगलवार को कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी और पुलिस अधीक्षकों से हर जिले की चुनावी तैयारियों पर बात होगी।
उप निर्वाचन आयुक्त भोपाल पहुंचे
बुधवार को मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक के अलावा प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक करके आयोग का दल रवाना हो जाएगा। बैठक के लिए रविवार को वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा और उप निर्वाचन आयुक्त नितेश कुमार व्यास भोपाल पहुंचे है।
ये भी पढ़ें:
Bharat Jodo Yatra First anniversary: देश के हर जिले में निकाली जाएगी यात्रा
MP Election 2023: आज नीमच आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
Ram Raja Lok Orchha: मध्यप्रदेश में बनेगा रामराजा लोक, आज ओरछा में CM Shivraj रखेंगे आधारशिला
MP Election 2023, Election Commission, Election Commission team, review preparations, Madhya Pradesh Assembly Elections, एमपी चुनाव 2023