ग्वालियर। MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पर्टियां पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार के जुटी हुई हैं। ऐसे कई नेताओं को आदर्श आचार सहिंता पाल नहीं करने पर चुनाव आयोग करण बताओ नोटिस थाम कर जबाव मांग रहा है।
इधर, बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी समेत 21 प्रत्याशियों को चुनाव आयोग कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
बताया जा रहा है कि इन प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के खर्च का ब्योरा नहीं दिया है, जिसके चलते निर्वाचन आयोग ने इमरती समेत 21 प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
बता दें कि पूर्व मंत्री इमरती देवी ग्वालियर संभाग की डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं। जो अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।
17 नवंबर को होगा मतदान
मध्य प्रदेश में एक ही चरण में प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसके जिए चुनाव आयोग पूरी तैयारियां करने में जुटी हुआ है। साथ ही इस साल प्रदेश में 2 हजार से अधिक उम्मीदवार चुनावी मौदान हैं। ये सभी प्रत्याशी 109 राजनीतिक पार्टी और निर्दलीय हैं।
3 दिसंबर को जारी होगें परिणाम
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसके परिणाम एक साथ 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
Trigrahi Yog 2023: कन्या राशि में बनने जा रहा है त्रिग्रही योग, ये राशियां होंगी मालामाल
MP Election 2023, notice issued to Imarti Devi, Election Commission, Election 2023, Gwalior News,