MP Election 2023: मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए दिए गए आपत्तिजनक बयान के मामले पर चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी वाड्रा को नोटिस जारी किया है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने शिकायत की थी कि प्रियंका ने हाल ही में मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली में पीएम के बारे में ‘झूठे’ और ‘असत्यापित’ बयान दिए थे।
सांवेर में जनसभा के दौरान पीएम पर दिया था आपत्तिजनक बयान
बीजेपी का आरोप है कि प्रियंका गांधी ने एमपी के इंदौर में सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सभा करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ असत्यापित और झूठे बयान दिए थे। इससे जनता को गुमराह करने और पीएम की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।
प्रियंका ने कहा था कि मोदी जो यह बीएचईएल था, जिसमें रोजगार मिलते थे। जिससे देश आगे बढ़ रहा था। इसका आपने क्या किया और किसको दे दिया। मोदी बताएं किसको दिया। अपने-अपने बड़े उद्योगपति मित्रों को क्यों दे दिया।
16 नवंबर तक मांगा जवाब
इसी मामले में चुनाव आयोग ने कहा है कि आम तौर पर जनता मानती है कि वरिष्ठ नेता वह भी राष्ट्रीय पार्टी के स्टार प्रचारक की ओर से दिए गए बयान सच हैं, ऐसे में अपेक्षा की जाती है कि नेता उसकी और से दिए गए बयानों की जानकारी हो और उसके पास तथ्यात्मक आधार हो, ताकि मतदाताओं को गुमरहा करने की कोई संभावना न रहे।
अब इसलिए आपसे किसी अन्य राष्ट्रीय पार्टी के स्टार प्रचार के खिलाफ दिए गए बयान पर स्पष्टीकर देने और 16 नवंबर को रात 8 बजे तक जवाब देने कहा है। साथ ही पूछा है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्रियंका के खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए।
————————————
आपकी आवाज “बंसल न्यूज” (Bansal News) अब व्हाट्सएप्प चैनल पर भी…
⭐ ✨ ⭐ ✨
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग न्यूज और छोटी-बड़ी सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए…
इस लिंक पर क्लिक कर बंसल न्यूज को Follow करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r
————————————
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: चुनावी सभा में श्रोताओं का टोटा, नेताजी ने नौनिहालों के बीच दिया भाषण
MP Election 2023: BJP का ‘मतदाता पर्ची वितरण महाअभियान’, CM समेत ये दिग्गज वितरण कर रहे पर्चियां
MP Election 2023, Election Commission sent notice to Priyanka Gandhi, Priyanka Gandhi News, Madhya Pradesh, MP news, Election Commission, एमपी चुनाव 2023, चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को भेजा नोटिस, प्रियंका गांधी न्यूज, मध्य प्रदेश, एमपी न्यूज, चुनाव आयोग