/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Election-2023-28.jpg)
भोपाल। MP Election 2023: मध्यप्रदेश में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। चुनावी प्रचार जोर पकड़ने लगा है। आज सीएम शिवराज मैराथन दौरे करेंगे। तो वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर श्योपुर और मुरैना में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।
सीएम शिवराज आज करेंगे मैराथन दौरे
आज सीएम शिवराज मैराथन दौरे कर कई विधानसभाओं में चुनावी प्रचार करेंगे। दोपहर 12 बजे नरसिंहपुर जाएंगे। जहां वे प्रहलाद पटेल के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे मुलताई जाएंगे। जहां टिमरनी और नर्मदापुरम भी जाएंगे। फिर नर्मदापुरम में रोड शो में शामिल होंगे। जहां सभी विधानसभाओं में सभाओं को संबोधित
करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान
बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज चुनावी प्रचार तेज करेंगे। वे आज कई जिलों के दौरे पर रहेंगे। जिसमें श्योपुर और मुरैना दौरा शामिल है। उनके साथ केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक सागर जाएंगे। वे प्रत्याशी गोपाल भार्गव के नामांकन में शामिल होगें। जहां वीरेंद्र खटीक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें