Advertisment

MP Election 2023: चुनाव को लेकर कांग्रेस आज से करेगी धुंआधार प्रचार, आदिवासी वोटर्स पर खेलेगी मास्टर स्ट्रोक

MP Election 2023: चुनाव को लेकर कांग्रेस आज से करेगी धुंआधार प्रचार, आदिवासी वोटर्स पर खेलेगी मास्टर स्ट्रोक

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, इस विधायक ने दिया इस्तीफा, 2 सितंबर को थामेंगे कांग्रेस का हाथ

भोपाल। MP Election 2023: चुनाव को लेकर कांग्रेस के चुनावी दौरे तेज हो गए हैं। इसी को लेकर आज से पूर्व सीएम कमलनाथ धुआंधार प्रचार करेंगे। जिसमें वे आज से अगले 5 दिन में तीन बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। पाटन, इंदौर और सांची में कमलनाथ का बड़ा कार्यक्रम होने जबलपुर के पाटन जाएंगे। कमलनाथ 23 सितंबर को इंदौर और 25 सितंबर को सांची में जनसभाएं करेंगे।

Advertisment

नाराज नेताओं का डर

जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस को नाराज नेताओं के 'आक्रोश' का डर सता रहा है। यही कारण है कि यात्रा से पहले नाराज नेताओं को कांग्रेस साधने में लगी है। यात्रा की जिम्मेदारी संभाल रहे नेताओं को पीसीसी की तरफ से निर्देश भी दिए गए हैं। इसके लिए पीसीसी नाराज नेताओं की पहचान कर लिस्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बड़े नेताओं से मुलाकात की रणनीति

आपको बता दें यात्रा के पहुंचने के 3 दिन पहले अपने-अपने इलाके के नाराज नेताओं को बड़े नेताओं से मुलाकात करवाने की रणनीति बनाई जा रही है। इसके लिए पीसीसी कमलनाथ ने AICC सचिव,टीम लीडर्स और सह प्रभारी के साथ नाराज नेताओं की बैठक करवाए जाने के निर्देश दिए हैं।

इसलिए मना रहे नेताओं को

चुनाव से पहले कांग्रेस की कोशिश यात्रा के पहले नाराज नेताओं की नाराजगी दूर करने की है। इसके पीछे का मुख्य कारण चुनाव के पहले उन्हें मनाकर रणनीति तैयार करने की है। नाराज नेताओं को मनाकर उन्हें यात्रा और चुनाव में एक्टिव करने की रणनीति बनाना भी है। आज विंध्य में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को अजय सिंह राहुल संभालेंगे।

Advertisment

आदिवासी वोटर्स पर कांग्रेस खेलेगी मास्टर स्ट्रोक

आदिवासी वोटर्स पर कांग्रेस मास्टर स्ट्रोक खेलने की तैयारी में है। आपको बता दें कांग्रेस आदिवासी समाज के लिए खास वचन पत्र लाने की तैयारी कर रही है। इसमें आदिवासियों के लिए जन्म से मृत्यु तक के लिए कई योजनाएं शामिल की गई हैं। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, परंपरा को सहेजने के लिए कांग्रेस ने वचन पत्र में खास प्रावधान करने की तैयारी की है। वचनपत्र में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में आदिवासियों के खिलाफ हुए जुल्म का भी जिक्र किया जाएगा। इसमें नेमावर सामूहिक हत्याकांड, लटेरी गोली कांड, सीधी पेशाब कांड,अनुपपुर चप्पल कांड सरीखी घटनाओं का जिक्र होगा।

MP electioin 2023, mp news, news in hindi, mp breaking news, mp vidhan sabha chaunav

MP Breaking News news in hindi MP news mp vidhan sabha chaunav MP electioin 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें