भोपाल। MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग (Election Commission of Madhya Pradesh) बहुद जल्दी चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर सकता है। खबरों के अनुसार निर्वाचन आयोग 4 अक्टूबर के बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दीवाली (Diwali 2023) के पहले एमपी में वोटिंग कराई जा सकती है। इसके पीछे कारण क्या है, जानते हैं।
4 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का आखिरी प्रकाशन
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार के अनुसार मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट के प्रकाशन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर तय कर दी है। आयोग का ऐसा मानना है कि यदि मैदानी स्तर पर तैयारियां यदि पूरी हो जाती हैं तो आयोग तय समय से पहले भी चुनाव करा सकता है। वोटर लिस्ट के प्रकाशन की तिथि जारी होने के बाद बहुत जल्द चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।
4 अक्टूबर को होगी मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग की घोषणा
.#mpnews #election2023 #MadhyaPradesh pic.twitter.com/f6ptw8kYSY— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 23, 2023
आचार संहिता लागू होने के बाद लगता है 48 दिन का समय
जानकारों की मानें तो आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव कराने की प्रक्रिया में कम से कम 48 दिन का समय लगता है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव कार्यक्रम का ऐलान जल्दी हो सकता है। यदि चुनाव जल्द कराना है तो सबसे पहले जिले के कलेक्टरों से तैयारियों को लेकर जानकारी एकट्ठी करनी होगी।
5 से 10 अक्टूबर के बीच लग सकती है आचार संहिता
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट जारी करने यानि निर्वाचन सूची जारी करने की अंतिम तारीख तय कर दी है। जिसके अनुसार 4 अक्टूबर को वोटर की आखिरी लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 5 से 10 अक्टूबर के बीच आचार संहिता लग सकती है।
यह भी पढ़ें:
MP News: स्कूली बच्चों को CM Shivraj का बड़ा तोहफा, स्कूटी के लिए आज मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपये
mp vidhansabha chunav 2023, mp election 2023, mp election expected date 2023