MP Elections 2023: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को नॉमिनेशन 21 अक्टूबर से शुरू होंगे और 30 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को निर्देशन पत्र यानी नामिनेशन फार्म भरने के लिए केवल छह दिन का समय मिलेगा। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 2 नवंबर तय की गई है।
बता दें कि 10 दिन के दौरान 4 दिन शासकीय अवकाश है और इन चार दिनों में फार्म नहीं लिए जाएंगे।
चार दिन रहेगी छट्टी
अवकाश के दिनों में यानी 22 अक्टूबर को रविवार, 24 अक्टूबर को दशहरा और 28 अक्टूबर को चौथा शनिवार और 29 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से उम्मीदवार से नाम निर्देशन-पत्र नहीं ले सकेंगे। यानी नामांकन फार्म जमा करने को केवल छह दिन का वक्त मिलेगा।
बीजेपी ने जारी किया 136 उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए चार सूची में कुल 136 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतर दिया है। वहीं 5वीं सूची जारी होंगी, कयास लगाए जा रहे है इस सूची में 94 नामों पर मोहर लगेगी।
कांग्रेस ने 144 प्रत्याशी किए घोषित
कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन 144 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। एक-दो दिन में कांग्रेस की दूसरी सूची भी आ सकती है। अभी भी 86 नामों में ऐलान होना बाकी है।
ये भी पढ़ें:
SBI Server Down: SBI के UPI से पेमेंट करने में आएगी परेशानी, ये है समस्या का कारण
PF Check balance: हर महीने कंपनी आपके पीएफ खाते में जमा कर रही है पैसे या नहीं? घर बैठे ऐसे करें चेक
MP Election 2023, Nomination, Election Nomination, Madhya Pradesh Chunav 2023, MP Chunav 2023, Madhya Pradesh Election 2023, Candidate Nomination, MP BJP, MP Congress, एमपी चुनाव 2023, नामांकन, चुनाव नामांकन, मध्य प्रदेश चुनाव 2023, एमपी चुनाव 2023, मध्य प्रदेश चुनाव 2023, उम्मीदवार नामांकन, एमपी बीजेपी, एमपी कांग्रेस