MP Election 2023: आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए बहुजन समाज पार्टी(Bahujan Samaj Party) ने सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 7 प्रत्याशियों को जगह मिली है।
इसमें मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र से बलवीर सिंह दंडोतिया, निवाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़, छतरपुर की राजनगर से रामराज पाठक, सतना की रैगांव से देवराज अहिरवार, सतना की रामपुर बघेलान से मणिराज सिंह पटेल, रीवा के सिरमौर से विष्णुदेव पांडे और सिमरिया से पंकज सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
छत्तीसगढ़ में भी 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ में भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। 8 अगस्त 2023 को छत्तीसगढ़ BSP ने 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।
इसमें मौजूदा दो विधायकों को फिर मौका दिया गया है। केशव चंद्रा और इंदू बंजारे अभी मौजूदा विधायक है। मस्तूरी विधानसभा से दाऊराम रत्नाकर, नवागढ़ विधानसभा से ओमप्रकाश बाजपेयी, जांजगीर-चांपा से राधेश्याम सूर्यवंशी, जैजैपुर विधानसभा से केशव प्रसाद चंद्रा को प्रत्याशी बनाया गया था।
वहीं जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ से इंदु बंजारे, जांजगीर -चांपा जिले के अकलतरा से डॉक्टर विनोद शर्मा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ से श्याम टंडन, बिलासपुर के बेलतरा से राजकुमार सूर्यवंशी, सामरी विधानसभा सीट से आनंद तिग्गा को प्रत्याशी बनाया गया था।
ये भी पढ़ें:
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, बन जाएगी हर बिगड़ी बात
Havana Syndrome: क्या होती है रहस्यमयी बीमारी हवाना सिंड्रोम, जानिए इसके लक्षण और उपचार
Haldi ke Upay: हल्दी के उपाय बदल देंगे आपकी जिंदगी, दूर होगी हर समस्या, ये है करने का तरीका