भोपाल। MP Election 2023: मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीते सप्ताह के लंबे इंतजार के बाद आज संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है। तो वहीं आज प्रदेश में प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने जन आक्रोश यात्रा को लेकर बैठक बुलाई है।
आज शाम तक जारी हो सकती है दूसरी लिस्ट
आपको बता दें MP बीजेपी प्रत्याशियों की सूची से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां BJP की दूसरी सूची का इंतजार आज खत्म होगा। हो सकता है आज शाम तक उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाए। दूसरी सूची में 40 से ज्यादा नाम शामिल हैं। आपको बता दें दिल्ली में 64 नामों पर चर्चा की गई थी जिसमें से 40 नामों पर सहमति बनी है। दिल्ली में BJP की दो दौर की बैठक के बाद ये नाम फाइनल किए गए हैं। आपको बता दें 24 दिन पहले 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे।
जन आक्रोश यात्रा को लेकर कांग्रेस ने बुलाई बैठक
कांग्रेस भी लगातार रणनीतियों के लिए बैठकें कर रही है। इसी के अंतर्गत आज भोपाल में प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने जन आक्रोश यात्रा को लेकर कांग्रेस ने बैठक बुलाई है। शुक्रवार को यानि आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ये बैठक होगी। जिसमें यात्रा को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। आपको बता दें बैठक में जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। इसके लिए 7 अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें सातों अलग-अलग इलाकों की अलग-अलग बैठकें होंगी। इसमें अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, गोविंद सिंह, जीतू पटवारी, कांतिलाल, अरुण यादव, सुरेश पचौरी को यात्रा का जिम्मा सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें:
MP Weather Update: भोपाल में झमाझम बारिश जारी, इंदौर-नर्मदापुरम संभाग सहित 39 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
Chardham Yatra 2023: डीलक्स ट्रेन से 186 यात्री चारधाम के लिए रवाना, पढ़ें पूरी खबर
Interesting Facts: भारत के इस शहर को बनाया गया था, एक दिन के लिए राजधानी, जानें वजह
Mp Election 2023, mp news in hindi, mp news, mp vidhan sabha 2023, mp bjp second list, mp congress meeting, bansal news