भोपाल। MP Election 2023 विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी (BJP) नया नारा लेकर आई है। अबकी बार दो सौ पार,अब बंटाधार से आर-पार बीजेपी का नया स्लोगन होगा। शुक्रवार को हुई बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बनी रणनीति में ये सामने आया है।
नए नारे से के साथ बीजेपी स्पष्ट रूप से कांग्रेस को घेरने के लिए रणनीति बना चुकी है। नई रणनीति के अनुसार ‘पूर्व सीएम कमलनाथ को बताएंगे कमीशन नाथ’ होगा।
Bageshwar Dham: आखिर क्यों पूरे शहर में लगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरोध में पोस्टर
चुनाव की तैयारी तेज
शुक्रवार को हुई कार्यसमिति की बैठक में 1168 नेता और मंत्री शामिल हुए। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में 2023 के लिए नया नारा दिया है। अबकी बार दो सौ पार,अब बंटाधार से आर-पार, पूर्व सीएम कमल नाथ कमीशन नाथ प्रमुख हैं। मोदी और शिवराज सरकार के कामों को लेकर बीजेपी आगे बढ़ेगी।
20 May Ka Panchang: शुभ काम करने से पहले जान लें आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त
गुजराज फॉर्मूले पर चुनाव
शुक्रवार को बीजेपी कार्यसमिति बैठक (BJP working committee meeting) के बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने संकेत दिए हैं कि अब गुजरात फॉर्मूले पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी। गुजरात में जो हुआ MP में होगा। ‘प्रदेश में नए संकल्प के साथ सरकार बनाएंगे’। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी सरकार बनाई है अब फिर बनाएंगे।
RBI News: 2000 Notes Ban- क्या बंद हो जाएंगे 2000 रुपये के नोट? RBI ने लिया बड़ा फैसला
MP Election 2023, BJP working committee meeting, MP Breaking