भोपाल। MP Election 2023: विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में सभी पार्टियों की रणनीतियां चरम पर पहुंच रही हैं। एमपी में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा अंतिम दौर में है। इसी क्रम में आज कई जगहों पर यात्राओं में दिग्गज नेता शामिल होंगे। चलिए जानते हैं, कहां कौन शामिल होगा।
आखिरी दौर में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा
टीकमगढ़ के धजरई गांव से यात्रा शरू होगी। लिधौरा जन आशीर्वाद यात्रा पहुंचेगी। जिमसें यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह शामिल होंगे। इसके अलावा मंत्री राजेंद्र शुक्ला, प्रद्युम्न तोमर भी उपस्थित रहेंगे। हटा विधानसभा के पटेरा में जन आशीर्वाद यात्रा आज बिजौरा, तेजगढ़, जबेरा होते हुए गुबरा पहुंचेगी। जहां मंत्री गोपाल भार्गव, हरदीप सिंह डंग शामिल होंगे।
सांवेर में कैलाश विजयवर्गीय होंगे शामिल
सांवेर के अरबिंदो सांवेर में जन आशीर्वाद यात्रा में सोनकच्छ में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी शामिल होंगे। उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहेंगे। नर्मदापुरम विधानसभा के पांगरकला से यात्रा शुरू होगी। जो रानी पिपरिया, पिपरिया होते हुए सांडिया यात्रा पहुंचेगी। यहां मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव शामिल होंगे। सिलवानी के तुलसीपार में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा उदयपुरा के वटेरा और बरेली यात्रा पहुचेंगी। इस यात्रा में मंत्री भूपेंद्र सिंह शामिल होंगे।
MP Election 2023, mp news in hindi, mp breaking news, mp vidhan sabha chaunav, bansal news