Advertisment

MP Election 2023: आज जारी हो सकती है BJP की पांचवीं लिस्ट, 20 सीटों को लेकर फंसा पेंच

MP Election 2023: आज जारी हो सकती है BJP की पांचवी लिस्ट, 20 सीटों को लेकर फंसा पेंच, पांचवी लिस्ट में अनुभवी नेताओं को फिर से मौका मिलेगा।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Election 2023: कांग्रेस के जातिगत जनगणना वाले मुद्दे पर BJP में हलचल, मंत्री की CM से मुलाकात, करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

भोपाल। MP Election 2023: कांग्रेस के 144 प्रत्याशियों की लिस्ट के बाद अब माना जा रहा है कि बीजेपी कोई रिस्क न लेते हुए आज बाकी बची सीटों पर 94 प्रत्याशियों की लिस्ट एक साथ जारी कर सकती है।  कल पहर बाद दिल्ली में होने वाली बीजेपी की बड़ी बैठक के बाद ये लिस्ट जारी करने की संभावना जताई जा रही थी । आपको बता दें बीजेपी मे बगावती सुर ​दिखने के बाद ऐसा माना जा रहा है ​कि पांचवी लिस्ट में अनुभवी नेताओं को फिर से मौका मिलेगा।

Advertisment

कांग्रेस के बाद सतर्क बीजेपी

आपको बता दें कांग्रेस की 144 लोगों की सूची आने के बाद बीजेपी ने अपनी रणनीति मे बदलाव करते हुए एक बार फिर से अनुभवों को मौका देने का फैसला लिया है। बीजेपी किसी भी प्रकार का रिस्क न लेते हुए एक बार फिर से पुराने चेहरों पर ही दाव लगा सकती है। सूत्रों की मानें तो इसमें पुराने चेहरों के साथ-साथ कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया जाएगा।  ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी में 20 सीटों को लेकर पेंच फंसा है। जिसके चलते लिस्ट जारी होने में देरी हो रही है।

MP Election 2023, MP Election 2023 in hindi, mp bjp fifth candidets list, mp bjp meeting, delhi bjp meeting, mp vidhansabha chunav 2023

mp vidhansabha chunav 2023 MP election 2023 MP BJP Meeting : delhi bjp meeting MP Election 2023 in hindi mp bjp fifth candidets list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें