/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-election-2023-cm-shiv-meeting-with-governer.jpg)
भोपाल। MP Election 2023: मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज हो गई हैं। 13 और 14 जून को दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक होने वाली है इसे लेकर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात करने वाले हैं।
राज्यपाल से मिलेंगे सीएम
दिल्ली में 13 और 14 जून को बीजेपी की बड़ी बैठक होने है। जिसमें बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल होने वाले हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसी को लेकर सीएम शिवराज (MP Election 2023) आज राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात करेंगे। शाम को 7 बजे होने वाली इस बैठक में चुनाव को लेकर कुछ रणनीतियों पर बात की जा सकती है। जिसके बाद दोनों की बीच मंथन होगा। इसके बाद सीएम शिवराज दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
बीते ​दिनों हुई थी कांग्रेस की बैठक
इस साल विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) को लेकर एमपी में दो दिग्गज पार्टियां ऐड़ी चोटी का जोर लगाने में लगी हैं। बीते दिनों दिल्ली में भी कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई थी। जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ सहित कई बड़े नेता शामिल हुए थे। जिसके बाद एमपी में कांग्रेस के कनार्टक फॉमूर्ला लागू करने की भी बात कही जाने लगी है। इस बैठक में राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि उनकी पार्टी का जो एनालिसिस है उसके अनुसार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 150 से ज्यादा सीटें मिलेगी।
MP Weather: आने वाले तीन दिन तक गर्मी इसी तरह ढाएगी सितम, 14 जिलों में हल्की बारिश के आसार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें