भोपाल। MP Election 2023: 19 मई को राजधानी भोपाल में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। कल होने वाली इस बैठक में शिवराज और वीडी शर्मा सहित 11 सौ अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। जिसमें मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनेगी।
होगी समीक्षा
कल होने वाली इस बैठक में प्रदेश के करीब 1 हजार 1 सौ 68 कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए समय कम है। 2023 की तैयारी करनी है। ऐसे में कई बड़े निर्णय इस बैठक में लिए जा सकते हैं। इसमें संभाग स्तर पर भी कई फैसले हो सकते हैं। साथ ही मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने वाले हैं। जिसे लेकर भी कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
तैयारी में जुटी बीजेपी
बीजेपी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। इसे लेकर गुरूवार को आईटी और सोशल मीडिया सेल की प्रदेश स्तरीय बैठक ली गई। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित आईटी-सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय भी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सहित वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। जिसमें सभी को 2023 चुनाव को लेकर सोशल मीडिया एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं।
MP Election 2023, mp breaking news, mp bjp news, mp hindi news, PM Modi ke karyakal ke 9 saal, मोदी सरकार के 9 साल