भोपाल। MP Election 2023: मध्य प्रदेश में दो दिन बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी क्षमता के साथ चुनावी प्रचार में लगी हुई हैं।
इधर, बीजेपी आज प्रदेश भर में मतदाता पर्ची वितरण महाअभियान चला रही है। इस दौरान पार्टी के दिग्गज नेता मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें मतदाता पर्ची वितरण करेंगे।
इन नेताओं में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी मतदाताओं को बाटेंगे मतदान पर्ची वितरण करते हुए नजर आएंगे।
भोपाल दक्षिण-पश्चिम में पहुंचे वीडी शर्मा
बीजेपी मतदाता पर्ची वितरण महाअभियान के दौरा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज राजधानी भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा पहुंचे।
जहां उन्होने बीजेपी प्रत्याशी भगवानदास सबनानी के पक्ष में प्रचार किया और मतदाता पर्ची वितरण कीं ।
इधर, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा के बूथ क्र. 63 शास्त्री नगर में पहुंचकर लोगों को मतदाता पर्ची वितरण की हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने क्रमश: भोपाल की उत्तर विधानसभा के बूथ क्र. 36 व गोविन्दपुरा विधानसभा के बूथ क्र. 362 पटेल मोहल्ला में पहुंचकर मतदाता पर्ची वितरण महाभियान में शामिल हुए।
सुवासरा पहुंचे सीएम शिवराज
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुवासरा विधानसभा पहुंचे। जहां वे वार्ड क्र. 8 में स्थित मतदान केन्द्र 269 पर मतदाता पर्ची वितरण अभियान में शामिल हुए।
बैरसिया में शिवप्रकाश, तो मुरैना में नरेन्द्र सिंह तोमर
बता दें कि मतदाता पर्ची वितरण अभियान में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश बैरसिया पहुंचे। जहां उन्होने बूथ क्र. 241 पर लोगों को मतदाता पर्ची वितरण की हैं।
वही मुरैना जिले में नरेन्द्र सिंह तोमर ने मतदाता पर्ची वितरण अभियान में शामिल हुए हैं।
इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय हुए शामिल
इंदौर में बीजेपी के मतदाता पर्ची वितराण महाभियान के दौरान बीजेपी प्रत्याशी और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया और पार्ची वितराण की हैं।
वही ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए पार्ची वितराण की।
टीकमगढ़ में डॉ. वीरेन्द्र खटीक ने वितरण की पर्चियां
टीकमगढ़ जिले में केन्द्रीय मंत्री मंत्री और टीकमगढ-छतरपुर से सांसद डॉ. वीरेन्द्र खटीक ने लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया और टीकमगढ विधानसभा के बूथ क्र. 75 नंदीश्वर कालोनी में मतदाता पर्ची वितरण करेंगे।
वही दतिया में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने नंदपुर गांव पहुंचकर चुनाव प्रचार किया और लोगों को मतदाता पर्ची वितरण की हैं।
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने नरसिंहपुर विधानसभा के बूथ क्र. 194-195 शंकराचार्य वार्ड में मतदाताओं से रुबरू हुए। वही प्रदेश महामंत्री और सांसद कविता पाटीदार शाजापुर विधानसभा के बूथ क्र. 260 में मतदाता पर्ची वितरण कर बीजेपी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की मतदाताओं से अपील करेंगी।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: BJP को लगा बड़ा झटका, 35 से अधिक परिवार कांग्रेस में शामिल
Pomegranate Face Pack: अनार फेस पैक का करें इस्तेमाल, कम समय में मिलेगा ज्यादा निखार
Ujjain: इस गांव में गोवर्धन पूजा पर होता है ‘मौत का खेल’, गायों के पैर से खुद को कुचलवाते हैं लोग
Lauki Halwa Recipe: त्योहार के बाद खाना चाहते हैं कुछ लाइट, तो बनायें लौकी का हलवा, ये रही रेसपी
Children’s Day 2023: बाल दिवस आज, बच्चों के साथ निकल जायें इन खूबसूरत जगहों की सैर पर
MP Election 2023, BJP Voter slip distribution campaign, BJP, CM Shivraj, MP politics, matadata parchi vitaran mahabhiyan BJP