MP Election 2023 BJP Fifth List: बीते दिनों बड़े संशय और अंतराल के बाद बीजेपी ने अपने एमपी में अपने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 92 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।
लेकिन गुना और विदिशा विधानसभा क्षेत्रों के लिए अभी भी कोई नाम घोषित नहीं हुआ है। इनकी घोषणा को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। बता दें, धार से नीना वर्मा, इंदौर-3 से गोलू शुक्ला और इंदौर-5 से महेंद्र हार्डिया को टिकट मिला है।
भाजपा की पांचवीं सूची जारी
गौरतलब है बीजेपी अपनी चार सूची जारी कर चुकी है। जिसके बाद आज जारी की गई लिस्ट में 92 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। इसके पहले बीजेपी ने चौथी लिस्ट में एक प्रत्याशी का नाम घोषित किया था।
पांचवी सूची का लंबे समय से इंतजार था। ये सूची पहले 20 अक्टूबर को जारी होने वाली थी। लेकिन 20 अक्टूबर को इस मुहर लगने की अटकलों के बाद से 21 अक्टूबर यानि इसे जारी करने की खबर सामने आई थी। आज जारी लिस्ट में 92 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।
इनको नहीं मिला टिकट
पांचवीं सूची में 6 मंत्रियों को फिर से टिकट दिया गया है, जबकि 3 मंत्रियों के टिकट काटे गए हैं।
बता दें, मेहगांव से मंत्री ओपीएस भदौरिया, शिवपुरी से यशोधरा का टिकट काट दिया गया है। वहीं बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम को टिकट दिया गया है।
वहीं, बागली विधानसभा 174 में बीजेपी विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे का टिकट काटकर शिशुमन्दिर शिक्षक मुरली भंवरा को बीजेपी प्रत्याशी को टिकट दिया है।
इनको भी मिले टिकट
ग्यालियर पूर्व से माया सिंह, टीमकगढ़ से राकेश गिरी, दमोह से जयंत मलैया, नागौद से नागेंद्र सिंह, जबलपुर उत्तर से अभिलाष पांडेय, बैतूल से हेमंत विजय खंडेलवाल, आष्टा से गोपाल सिंह और शुजालपुर से इंदरसिंह परमार को टिकट दिया गया है।
देखें पूरी सूची
पांचवीं सूची में बीजेपी के उम्मीदवार
Page 1
Page 2
Page 3
Page 4
Page 5
Page 6
Page 7
बता दें, इससे पहले भाजपा 4 सूचियां जारी कर चुकी है। इनमें 136 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी से हे टिकट दिया गया है।
पहली और दूसरी सूची में 39-39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। तीसरी लिस्ट में एक कैंडिडेट के नाम की घोषणा की गई थी। गौरतलब है कि भाजपा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के समर्थकों को इस बार काफी तरजीह दी है।
MP Election 2023 BJP Fifth List, mp election 2023, mp big breaking, mp news in hindi, mp bjp candidate fifth list, mp vidhansabha list