इंदौर। MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी क्षमता झोंक दी है। शीर्ष नेतृत्व के दिग्गज नेता समेत अब विदेशी राजनयिकों को मैदान में उतार दिया गया है।
भाजपा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विदेशी राजनयिकों का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 14-15 नवंबर को इंदौर का दौरा करेगा। जो सत्ताधारी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का प्रत्यक्ष अनुभव हासिल करेगा।
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग में द्वितीय सचिव माइकल रीस, तंजानिया उच्चायोग में मंत्री (कॉन्सुलर अफेयर्स) बाजिल एम ल्याकिनाना और जापानी दूतावास में द्वितीय सचिव मायुमी त्सुबाकिमोतो प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।
2022 में भी आया था विदेशी प्रतिनिधिमंडल
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। भाजपा ने कहा कि नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, डेनमार्क और सिंगापुर के राजनयिक मिशनों के प्रतिनिधियों वाले इसी तरह के प्रतिनिधिमंडल ने नवंबर और दिसंबर 2022 में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी के चुनाव अभियान का निरीक्षण करने के लिए दोनों राज्यों का दौरा किया था।
यह कार्यक्रम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा 2021 में पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर शुरू की गई ‘भाजपा को जानो’ पहल का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: चुनावी सभा में श्रोताओं का टोटा, नेताजी ने नौनिहालों के बीच दिया भाषण
MP Election 2023: BJP का ‘मतदाता पर्ची वितरण महाअभियान’, CM समेत ये दिग्गज वितरण कर रहे पर्चियां
MP Election 2023, Foreign Diplomatic Party, Indore, MP Politics, BJP, BJP ki jano, विदेशी राजनयिक दल, इंदौर