Advertisment

MP Election 2023: टिकट काटने में भी कांग्रेस से आगे है बीजेपी, 3 मंत्रियों सहित इन लोगों को नहीं दिया टिकट

MP Election 2023: टिकट काटने में भी कांग्रेस से आगे है बीजेपी, 3 मंत्रियों सहित इन लोगों को नहीं दिया टिकट।

author-image
Bansal News
MP Election 2023: टिकट काटने में भी कांग्रेस से आगे है बीजेपी, 3 मंत्रियों सहित इन लोगों को नहीं दिया टिकट

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 काफी दिलचस्प होता जा रहा है। जितनी बार भी पार्टियों ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है, केवल जनता ही नहीं राजनीतिक प्रेक्षक भी हैरान हैं।

Advertisment

आज बीजेपी ने मप्र चुनाव 2023 के लिए पांचवीं सूची जारी की। यह सूची भी काफी चौंकाने वाली है।

कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी ने काटे ज्यादा टिकट

बता दें, मप्र चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी के मुकाबले बीजेपी ने ज्यादा टिकट काटे हैं। आंकड़ों की बात करें, तो बीजेपी की पाँचों सूची को मिलाकर कुल 228 की लिस्ट में कुल 32 विधायकों के टिकट काटे हैं।

अभी तक कांग्रेस ने कुल 229 प्रत्याशियों की दो सूचियाँ जारी की है। जिसमें कांग्रेस ने केवल 8 विधायकों के टिकट काटे हैं।

Advertisment

एमपी बीजेपी पांचवीं सूची: 3 मंत्रियों के कटे टिकट

एमपी बीजेपी की पांचवीं सूची में 6 मंत्रियों को फिर से टिकट दिया गया है। जबकि 3 मंत्रियों के टिकट काटे गए हैं।

मेहगांव से ओपीएस भदौरिया का टिकट काटा गया है। शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया की जगह देवेंद्र जैन को टिकट मिला है, जो हैरान करने वाला है।

बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम को टिकट दिया गया है।

उज्जैनसे इनको नहीं मिला टिकट

उज्जैन की उत्तर सीट से विधायक पारस जैन का टिकट कट गया है। इस विधानसभा सीट से अनिल जैन कालूखेड़ा को टिकट वितरित किया गया है।

Advertisment

ये हैं त्यौंथर के नए प्रत्याशी

त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र से जहां तीन बार के बीजेपी विधायक श्यामलाल द्विवेदी का टिकट काटा गया है, वहीं बीजेपी ने यहां से सिद्धार्थ तिवारी को टिकट दिया है।

सिंगरौली का बीजेपी सीन

-- सिंगरौली विधानसभा के 3 बार के विधायक रामलल्लू वैश्य का टिकट कट गया है। उनकी जगह बीजेपी ने रामनिवास शाह को उम्मीदवार बनाया है।

-- चितरंगी विधायक का भी टिकट काट कर विधायक अमर सिंह के बहु राधा सिंह को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

Advertisment

-- देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा को भी टिकट नहीं दिया गया है। उनकी जगह पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

बागली से कटा इनका टिकट

बागली से बीजेपी विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे का टिकट कट गया है। उनके बदले में शिशुमन्दिर शिक्षक मुरली भंवरा को टिकट मिला है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होना है। इसके लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 30 अक्टूबर तक चलेगी। नवंबर की 6 तारीख तक नाम वापस लिया जा सकता है।

ये भी नहीं बना पाए सूची में जगह

इंदौर-3 से आकाश विजयवर्गीय, जोबट से सुलोचना रावत, उज्जैन उत्तर से पारस जैन, विजयपुर से सीताराम आदिवासी, शमशाबाद से राजश्री सिंह और नेपानगर से सुमित्रा कास्डेकर भी सूची में अपनी जगह नहीं बना पाए. बीजेपी ने इनके भी नाम काट दिए हैं।

देखें पूरी सूची

  1. मेहगांव से ओपीएस भदौरिया
  2. शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया
  3. बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन
  4. जोबट से सुलोचना रावत
  5. त्यौंथर से श्यामलाल द्विवेदी
  6. इंदौर-3 से आकाश विजयवर्गीय
  7. सिंगरौली से रामलल्लू वैश्य
  8. चितरंगी से अमर सिंह
  9. देवसर विधायक सुभाष वर्मा
  10. बागली से पहाड़सिंह कन्नौजे
  11. उज्जैन उत्तर से पारस जैन
  12. खंडवा से देवेंद्र वर्मा
  13. पंधाना से राम दांगोरे
  14. भांडेर से रक्षा सिरोनिया
  15. हटा से पीएल तंतुवाय
  16. मनगवां से पंचुलाल प्रजापति
  17. सीहोर से नंदनी मरावी
  18. मंडला से देवीसिंह सैयाम
  19. बासौदा से लीना जैन
  20. शमशाबाद से राजश्री सिंह
  21. आष्टा से रघुनाथ मालवीय
  22. नरसिंहगढ़ से राजवर्धन सिंह
  23. ब्यावरा से रामचंद दांगी
  24. सारंगपुर से कुंवर कोठार
  25. नेपानगर से सुमित्रा कास्डेकर
  26. रतलाम ग्रामीण से दिलीप मकवाना
  27. गरोठ से देवीलाल धाकड़
  28. मनासा से माधव मारू
  29. विजयपुर से सीताराम आदिवासी

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होना है। इसके लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 30 अक्टूबर तक चलेगी। नवंबर की 6 तारीख तक नाम वापस लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 

MP Elections: 24, 28 और 29 अक्टूबर को नहीं मिलेंगे नामांकन फॉर्म, जानें पूरी खबर

Dunki Release Date: अब सालार से नहीं भिड़ेगी शाहरूख की फिल्म, रिलीज डेट के साथ पोस्टर रिलीज

MP Election 2023: BJP ने जारी की 92 प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट, इन नामों पर लगी मुहर, देखें पूरी लिस्ट

Indian Police Force: ‘जब साइरन बजेगा तो समझो क्राइम की बजेगी बैंड, इस दिन स्ट्रीम होगी वेब सीरीज

PM Modi Gwalior Visit: PM मोदी पहुंचे ग्वालियर, सिंधिया स्कूल में घुडसवार छात्र ने की अगवानी

mp election 2023, bjp ticket cut, bjp 5th candidate, bjp candidate, congress candidate, बीजेपी टिकट कटा, बीजेपी 5वीं टिस्‍ट, बीजेपी प्रत्याशी, कांग्रेस प्रत्याशी

Congress candidate BJP candidate MP election 2023 बीजेपी प्रत्याशी bjp 5th candidate bjp ticket cut कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी 5वीं टिस्‍ट बीजेपी टिकट कटा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें