देवास। MP Election 2023: देवास, जिसकी सियासत पर दशकों से रियासत का दबदबा है। यहां की राजनीति महल के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है।
1990 से यहां पर बीजेपी का कब्जा है और विधायक महल से ही बनते आ रहे हैं। पहले देवास रियासत के महाराज तुकोजीराव पंवार विधायक रहे।
प्रदेश सरकार में मंत्री रहे तूकोजी राव पवार के 2015 में निधन के बाद उनकी पत्नी गायत्री राजे पवार उनकी विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।
देवास में नगर पालिक निगम पर भी भाजपा का कब्जा है। वहीं देवास जिले में भी पांच में से चार सिट भाजपा की झोली में है।
कांग्रेस कर रही मेहनत
कांग्रेस बीजेपी के इस गढ़ को भेदने के लिए बरसों से मेहनत कर रही है। कई प्रत्याशी बदले, लेकिन हार को जीत में नहीं बदल पाई।
क्या हैं चुनावी मुद्दे?
बीजेपी के राज में देवास में बड़ी-बड़ी सड़कें, ओवर ब्रिज, हॉस्पिटल, शिक्षा के क्षेत्र में काम किया। साथ ही प्रदेश और केंद्र की योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है।
लेकिन करीबी शह इंदौर, उज्जैन और भोपाल के मध्य में होने के के चतले अभी भी देवास विकास में पिछड़ता हुआ भी नजर आता है।
कुछ ऐसी सुविधाओं की दरकार अभी भी इस सीट पर है, जिन्हें पूरा होना बाकी है। गायत्री राजे पावर का अपना विकास का दवा इस सीट पर नजर आता है और विकास के आधार पर वह जनता के बीच जाने की बात करती हैं
क्या कांग्रेस कर पाएंगी वापसी?
वहीं दूसरी तरफ अगर विपक्ष की बात की जाए तो इस सीट से चंद्रप्रभा शेखर जैसे कद्दावर नेता कांग्रेस से विधायक चुने गए थे। इस दौरान उन्होने कई कार्य कराए। लेकिन सत्ता में वापसी नहीं कर पाए।
इस बार कांग्रेस ने एक बार फिर प्रदीप चौधरी पर भरोसा जताया है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मामले में देवास को पिछड़ा क्षेत्र बताते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या कहते हैं राजनीतिक विशेषज्ञ?
इधर, राजनीतिक जानकार बताते हैं कि देवास जहां बीजेपी का गढ़ है, तो वही अब भाजपा के सामने कई चुनौतियां भी खड़ी हो गई है।
ये भी जानें
बता दे कि देवास मां तुलजा भवानी और चामुंडा माता की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। इसी के साथ कला और औद्योगिक नगरी के रूप में भी खासी पहचान है।
कुमार गंधर्व और रजब अली खान जैसे ख्यात कलाकार देवास में हुए, वहीं देवास की पहचान यहां के उद्योगों और नोट छापने के कारखाने बैंक नोट प्रेस की वजह से भी देशभर में है।
ये भी पढ़ें:
Bollywood Film Piracy: फिल्म पायरेसी पर भारत सरकार का बड़ा फैसला, पायरेसी पर लगेगी लगाम
CG News: पीएम मोदी ने बच्ची आकांक्षा को लिखा पत्र, बोले- छत्तीसगढ़ के लोगों से हमेशा मिला प्यार
Samsung Galaxy A14 5G: सैमसंग के इस फोन को सिर्फ 25 रुपये रोजाना की EMI पर खरीदें, जानिए बाकी ऑफर्स
Bigg Boss 17: एल्विश यादव को सलमान खान ने दिया ये ज्ञान, वीकेंड वार में मनीषा रानी संग ली थी एंट्री
Chhattisgarh News: धान पैरावट में लगी आग, पीड़ित पक्ष ने ग्रामीण पर लगाया आरोप
MP election 2023, electoral equation of Dewas, election issues in Dewas, MP politics