Advertisment

MP Election 2023: BJP को लगा बड़ा झटका, हर्षवर्धन सिंह समेत सैकडों नेताओं ने दिया इस्तीफा

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच दलबदल का दौर जारी है। बुरहानपुर में बीजेपी नेता हर्षवर्धन सिंह चौहान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

author-image
Bansal News
MP Election 2023: BJP को लगा बड़ा झटका, हर्षवर्धन सिंह समेत सैकडों नेताओं ने दिया इस्तीफा

बुरहानपुर। MP Election 2023: मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच दलबदल का दौर लगातार जारी है। बुरहानपुर में बीजेपी नेता हर्षवर्धन सिंह चौहान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Advertisment

बता दें कि हर्षवर्धन सिंह नंद कुमार सिंह चौहान के बेटे हैं। उन्‍होने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

हर्षवर्धन चौहान बुरहानपुर से दावेदारी कर रहे थे। लेकिन पार्टी ने उनपर भरोसा नहीं जताया और अर्चना चिटनिस को टिकट देकर उम्मीदवार बना दिया है।

त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना

हर्षवर्धन ने पार्टी के इसी फैसले से नाराज होकर बागी तेवर दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। पार्टी ने उन्‍हे समझाने के लिए कई बार कोशिश की है, लेकिन हर्षवर्धन निर्दलीय चुनावी मैदान में खड़ हुए हैं। जिससे अब बुरहानपुर में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

Advertisment

इन नेताओं ने भी छोड़ी पार्टी

इसके बाद युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पाटीदार, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष मनोज तारवाला, बीजेपी जिला मंत्री प्रवीण शहाणे, पूर्व जनपद अध्यक्ष किशोर पाटिल, बीजेपी जिला मंत्री सौरभ पाटिल और पूर्व जनपद अध्यक्ष काशीनाथ महाजन ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

बीजेपी से इस्तीफा देने वाले सभी पदाधिकारियों ने प्रत्याशी के चयन में वरिष्ठ नेताओं की गलती बताई है। उनका कहना है कि उचित मंच पर विरोध दर्ज कराने के बाद भी निर्णय नहीं बदला है। जिसके चलते पार्टी और प्रत्याशी के पक्ष में काम कर पाने में असमर्थ हैं।

नौगांव में कमलेश कुशवाहा ने दिया इस्‍तीफा

बता दें आज सीएम शिवराज नौगांव के दौरे पर रहे, उनके दौरे से पहले ही कमलेश कुशवाहा ने बीजेपी से इस्‍तीफा दे दिया। उनके साथ क्षेत्र की सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ दी है।

Advertisment

बीजेपी से इस्‍तीफा देने वाले पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्‍होने  जिलाध्यक्ष मलखान सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सिरोंज में जीतू रघुवंशी बीजेपी में शामिल, सीएम ने दिलाई सदस्यता

सिरोंज विधानसभा की लटेरी तहसील के वार्ड नं 1 से कांग्रेस पार्षद जीतू रघुवंशी भाजपा में शामिल हो गए हैं।

जीतू को मुख्यमंत्री निवास पर शिवराज सिंह ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। बता दें कि जितेंद्र रघुवंशी कांग्रेस प्रत्याशी गगनेन्द्र रघुवंशी के रिश्ते में भाई हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Today History: आज ही के दिन हुआ था हिंदी सिनेमा के ‘बादशाह’ शाहरूख खान का जन्म, जानिए आज की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Janna Jaruri Hai: जानिए भारतीय रेल में क्यों होते हैं अलग-अलग रंग के कोच

IND vs SL: ‘बल्लेबाजी का भरपूर आनंद ले रहा हूं’ रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी को पर दिए बड़े स्टेटमेंट

Dunki Teaser Out: किंग खान के बर्थडे पर रिलीज हुआ फिल्म डंकी का टीजर, बॉक्स ऑफिस पर दिखी झलक

Bihar Police SI Recruitment: बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर चल रही है बंपर भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

MP Election 2023, Harshvardhan Singh Chauhan resignation, MP Politics, Burhanpur

mp politics Burhanpur MP election 2023 Harshvardhan Singh Chauhan's resignation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें