MP Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी तरह कमर कस ली है. बीजेपी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत मालवा निमाड़ से करने जा रही है. जिसके लिए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बैठके लेना भी शुरु कर दिया है.
विजयवर्गीय का दावा है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी 150 सीट से ऊपर लेकर आएगी. वहीं 30 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह भी मालवा निमाड़ से ही अपनी पहली चुनावी सभा की शुरुआत करेंगे.
अमित शाह जानापाव तीर्थस्थल में जाकर पूजा अर्चना करेंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाएंगे. आपको बता दें कि जानापाव भगवान परशुराम की जन्मस्थली है. जिसके सहारे बीजेपी ब्राह्मण वोटरों को साधने की कोशिश में जुटी है.
मिशन 23 के लिए बीजेपी ने कसी कमर
30 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश की पहली चुनावी सभा लेंगे. बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन विधानसभा क्रमांक दो में कनकेश्वरी गरबा मैदान में होगा. शाह उसी दिन सभा के पहले भगवान परशुराजी की जन्मस्थली जानापाव जाएंगे. मानपुर के पास पहाड़ी पर स्थित जानापाव ब्राह्मणों का तीर्थस्थल है.
इससे साफ है कि ब्राह्मण वोटर्स पर पार्टी की नजर है. चुनाव अभियान के आगाज को मालवा-निमाड़ से कराने के पीछे BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की रणनीति हैं. कार्यक्रम की घोषणा होते ही उन्होंने तुरंत बैठकें लेना शुरू कर दी हैं.
जीत दिलाने कैलाश विजयवर्गीय ने उठाया बीड़ा
विजयवर्गीय कह भी रहे हैं कि मालवा-निमाड़ को जिताना मेरी जिम्मेदारी है क्योंकि मैं यहीं से आता हूं. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि 2018 में बीजेपी ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से हारी थी, लेकिन इस बार पूरी तैयारी के साथ में बीजेपी मैदान में है और 2023 में बीजेपी की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: बघेल सरकार ने पुलिस महकमें में किया बड़ा बदलाव, इन आधिकरियों का हुआ तबादला
Relationship Tips: रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए याद रख लीजिए गीता में लिखी ये बातें, जानें क्या