इंदौर। MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। ऐसे में अब सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी दम झोंक दी है।
इधर, विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे उम्मीदवार अब टोने टोटकों का भी सहारा ले रहे हैं, इंदौर में नेताजी को उनके समर्थकों ने नींबू मिर्च की माला पहना दी, इसके बाद कांग्रेस को भी बीजेपी पर निशाना साधने के लिए मौका मिल गया है।
4 बार के विधायक हैं महेंद्र
इंदौर-5 विधानसभा क्षेत्र वोटरों के लिहाज से मध्यप्रदेश में की सबसे बड़ी सीट है, करीब 4 लाख 13 हज़ार मतदाताओं वाली इस विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार महेंद्र हार्डिया लगातार 4 चुनाव जीत चुके हैं।
बीजेपी ने एक बार फिर चुटिक देकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। लेकिन महेंद्र हार्डिया चुनाव प्रचार के साथ टोने टोटको का भी सहारा ले रहे हैं।
दरअसल चुनावी प्रचार में जुटे महेंद्र हार्डिया को उनके समर्थकों ने नींबू मिर्च की माला पहना दी, इस पर बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया का कहना है कि उनके समर्थकों को इस बात की चिंता है कि नेताजी को कहीं नजर ना लग जाए।
कांग्रेस हुई हमलावर
इधर, कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा कि इन टोने टोटकों से कुछ नहीं होगा, सही मायनों में जनता ही विधानसभा-5 के भविष्य का फैसला करेगी।
बहरहाल अब नेताजी को किसकी नजर लगने का डर सता रहा है, ये तो अंदर की बात है, लेकिन टोने टोटके का नेताजी को कितना फायदा मिल पाता है यह चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे।
ये भी पढ़ें:
Gharelu Nuskhen: प्रदूषण से हो रही है सांस लेने की दिक्कत तो इन आसान घरेलु नुस्खों से मिलेगी राहत
Tulsi Vivah 2023: तुलसी की सूखी पत्तियों के ज्योतिषीय उपाय, जगाएंगे सोई किस्मत!
CG Elections 2023: चुनाव में मौसम बना चुनौती! दो दिन में सिर्फ 25 मतदान दल हेलीकॉप्टर से हुए रवाना
OnePlus 12 Launch: वनप्लस 12 इसी महीने हो सकता है लॉन्च, कैमरा सैंपल आए सामने
MP Election 2023, totke, MP elections me totke, BJP candidate Mahendra Hardia, Indore, MP News, MP Politics