भोपाल। MP BJP Manifesto 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर घामसान जारी है, बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी करने के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रही है।
खबर है कि मध्य प्रदेश बीजेपी कल धनतेरस के दिन अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है, जो महिला और युवाओं पर केंद्रित हो सकता है।
बीजेपी दे सकती है ये गारंटियां
बताया जा रहा है कि बीजेपी का घोषणा पत्र हर वर्ग के लिए योजनाएं नजर आएंगी। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा और रोजगार जैसे कई वादे शामिल होंगे।
बीजेपी हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार देने की गारंटी दे सकती है। पार्टी का घोषणा पत्र दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में तैयार किया है।
बीजेपी ने लोगों से मांगे थे सुझाव
बीजेपी ने एक महीने तक घोषणा पत्र समिति के जरिए समाज के अलग-अलग वर्ग से सुझाव लिए थे। सुझाव लेने के लिए बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मत पेटियां भी लगाई गई थीं।
वहीं अगर कांग्रेस की बात की जाए तो, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 17 अक्टूबर को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया था, जिसे कांग्रेस ने वचन पत्र का नाम दिया था।
कांग्रेस दीं 101 गारंटियां
कांग्रेस के वचन पत्र में प्रदेश की जनता के लिए 101 गारंटियों का जिक्र किया गया है। जिसमें मुख्य तौर पर किसान कर्जमाफी के साथ ही धान गेहूं 2599 और 2600 रुपये में खरीदने का वादा किया है।
इसके अलावा कांग्रेस ने युवाओं के लिए दो लाख पदों पर सरकारी नैकरी देने का वादा किया है, साथ ही किसानों से गोबर की ख़रीदी करने का वादा किया है।
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को उद्योगों को हब बनाने के साथ ही प्रदेश की जनता को दस लाख का दुर्घटना बीमा, और पच्चीस लाख का स्वास्थ बीमा देना का वादा किया है।
ये भी पढ़ें:
Indian Railway Jobs: इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन, आज है लास्ट डेट
Narak Chaturdashi 2023: कब है नरक चतुर्दशी, जानिए क्या है इस दिन यमराज की पूजा का महत्व
Diwali Health Tips: दिवाली के दौरान अगर रहना है फिट एंड फाइन, तो रखें इन 4 बातों का विशेष ध्यान
UPPSC RO-ARO Recruitment: यूपी में इस पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आई सामने, जल्द करें आवेदन
MP BJP Manifesto 2023, MP BJP Manifesto Released, MP Election 2023, MP Politics, MP News, MP BJP Ghoshna Patra 2023