भोपाल। MP Election 2023: मध्यप्रदेश में चुनाव के पहले बड़ी बैठके शुरू हो चुकी है। आज दिल्ली में होने वाली बीजेपी की बड़ी बैठक के लिए मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के बाद आज आसार जताए जा रहे हैं कि बीजेपी अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है।
इन सीटों के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट होगी जारी
आपको बता दें मध्यप्रदेश में चुनाव समिति की बैठक एक बार दिल्ली में होने जा रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी (BJP Second LIist) हो सकती है। आज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इसी के साथ माना जा रहा है कि लोकसभा की रणनीति भी भाजपा बनाने जा रही है।
जारी हो चुकी है बीजेपी की पहली लिस्ट
आपको बता दें बीजेपी पहले ही 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों लिस्ट जारी (BJP Firest List) की जा चुकी है। हालांकि ये वे सीटें हैं जिन पर पार्टी को पिछली बार हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं 106 सीटें आकांक्षित मानी जा रही है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर नामों को पर भी रणनीति बन सकती है।
MP Election 2023, MP Election 2023 in hindi, mp vidhansabh chunav 2023, mp news in hindi, madhya pradesh me chunav, bansal news