MP Elecion 2023: एमपी में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन बचे हैं। पर इसके पहले भी दल-बदल का दौर थम नहीं रहा है। मध्यप्रदेश की हॉट सीटों में शुमार दतिया में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदेवशरण गुप्ता ने पार्टी छोड़कर घर वापसी की है। तो वहीं आचार संहिता उल्लंघन मामले में नगर परिषद के 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पढ़ें खबर विस्तार से।
दतिया में कांग्रेस को बड़ा झटका
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव हैं। पर इसके पहले यहां नेताओं में पार्टियों की दलबदली जारी है। मध्यप्रदेश में हॉट सीटों में शुमार दतिया में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदेवशरण गुप्ता ने पार्टी छोड़कर घर वापसी की है। उन्होंने दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आपको बता दें गृह मंत्री ने गुप्ता और उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया।
ये नेता भी हुए बीजेपी में शामिल
वरिष्ठ नेता गुप्ता के अलावा कुशवाहा समाज के वरिष्ठ नेता शेर सिंह कुशवाहा और मुस्लिम समाज के दिग्गज नेता माशूक अली ने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस से बीजेपी में आए गुरुदेव शरण गुप्ता ने कहा कि हमारी विचारों की लड़ाई है। चूंकि कांग्रेस की रीति-नीति ठीक नहीं थी और बीजेपी के विचारों का हमें अनुभव है।
आचार संहिता के उल्लघन में कारण बताओ नोटिस
विधानसभा चुनाव के पहले कई विभागों की इसमें ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें आचार संहिता का उल्लघन का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आगर मालवा के सुसनेर विधानसभा में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नगर परिषद के 12 कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिसमें सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इन पर आरोप है कि कर्मचारियों ने बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया है। दरअसल कांग्रेस ने निर्वाचन कार्यालय सुसनेर में शिकायत की थी। जिसके बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
Punjab Rupnagar Earthquake: पंजाब के रूपनगर में लगें भूकंप के झटके, जानमाल को हानि नहीं
Election 2023, Big blow to Congress, MP Election hot seatf, show cause notice for violation of code of conduct, mp vidhansabha adhyaksha 2023, bansal news