MP Election 2023: चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश के विंध्य से कांग्रेस के पूर्व विधायक अभय मिश्रा और नीलम मिश्रा ने शुक्रवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। भोपाल में बीजेपी कार्यालय में नीलम मिश्रा और अभय मिश्रा मध्य प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ BJP दफ्तर पहुंचे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली।
फिर से घर वापसी
बता दें कि पूर्व विधायक अभय मिश्रा साल 2018 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे। पूर्व विधायक नीलम मिश्रा और अभय मिश्रा पति पत्नी हैं। इतना ही नहीं दोनों पहले भाजपा में ही थे लेकिन करीब 5 साल पहले अभय मिश्रा ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था जिसके बाद नीलम मिश्रा ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।
इस तरह से इन दोनों ही नेताओं की ये एक तरह से फिर से घर वापसी भी है। बता दें कि अभय मिश्रा रीवा जिले की सेमरिया सीट से साल 2008 में भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे। वहीं उनकी पत्नी नीलम मिश्रा भी सेमरिया सीट से ही साल 2013 में भाजपा की टिकट पर विधायक चुनी गई थीं।
ये भी पढ़ें:
MP News: 12 अगस्त को सागर आएंगे पीएम मोदी,सीएम शिवराज ने लिया तैयारियों का जायजा
Raghav Chadha: AAP के राघव चड्ढा हुए राज्यसभा से सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला
Shivraj Cabinet: CM ने बढ़ाई किसान सम्मान निधि की राशि, पंचायत सचिवों को मिलेगा 7वां वेतनमान
छत्तीसगढ़ में चावल खरीदी पर फिर मचेगा घमासान, आज सड़क पर उतरेंगे बीजेपी कार्यकर्ता
MP News: मुस्लिम ऑटोचालक ने दिखाई ईमानदारी, तीर्थयात्री को लौटाए इतने रुपयों से भरा बैग