भोपाल। MP Election 2023: मध्यप्रदेश में 3 सितंबर से शुरू होने वाली बीजेपी की जनआशीर्वाद को लेकर आज बीजेपी में बड़ी बैठक होने वाली है। तो वहीं बीजेपी को नर्मदापुरम पूर्व विधायक ने बड़ा झटका दिया है। पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार नर्मदापुरम से पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद अब वे कांग्रेस का दामन थामेंगे।
बीडी शर्मा का बयान
बीते दिनों से लगातार पार्टियों में नेताओं की दलबदली जारी है। अब ताजा अपडेट के अनुसार नर्मदापुरम से बीजेपी के पूर्व विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। सिंधिया समर्थकों के पार्टी छोड़ने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कोई भी पार्टी नहीं छोड़ रहा है, ये चुनाव है। मेरा क्या होगा यही हर आदमी सोचता है। राजनीति में यह सब चुनाव के समय होता रहता है।
BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बड़ी बैठक
चुनाव के पहले बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी को लेकर आज शाम को BJP दफ्तर में चुनाव प्रबंधन समिति की बड़ी बैठक होने जा रही है। जिसमें 3 सितंबर से शुरू होने वाली जन आशीर्वाद को लेकर तैयारियों पर चर्चा होगी। साथ ही दूसरी लिस्ट के उम्मीदवारों पर भी इसमें मंथन होगा। आपको बता दें मीटिंग में CM शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्माचुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर सहित केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।
3 से 24 सितंबर तक चलेगी यात्रा
आपको बता दें देश में अलग-अलग स्थानों से पांच जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी। 3 सितंबर को चित्रकूट से ये जन आशीर्वाद यात्रा की शुरु होकर 24 सितंबर तक चलेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यात्रा इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। 21 दिनों मे ये 10 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी। सभी पांचों यात्राएं 21 से 24 सितंबर के बीच राजधानी भोपाल पहुंचेगी। नरेंद्र तोमर द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार फिर इस बार बीजेपी की सरकार इस जन आशीर्वाद यात्रा का नारा दिया गया है।
MP Election 2023, mp bjp, vd sharma, jan aashirwad yatra 2023, news in hindi, bansal news