भोपाल। MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी मिशन 2023 की तैयारी में जुट गई है। बीते दो दिनों से मध्यप्रदेश में बीजेपी की बैठकों का दौर जारी है। आज बैठक का तीसरा दिन है। तो वहीं दो दिन बाद यानि 19 जुलाई को बड़ी बैठक होगी। जिसमें चुनाव के लिए नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
विकास पर्व का दूसरा दिन आज (MP Vikas Parva)
रविवार से शुरू हुए विकास पर्व का आज दूसरा दिन है। इस अवसर पर सीएम शिवराज शाजापुर और राजगढ़ के दौरे पर रहेंगे। जहां वे शाजापुर जिले के गुलाना जाकर ‘सीएम राइज स्कूल’ (CM Rise School) का शुभारंभ करेंगे। आपको बता दें करीब 42 करोड़ की लागत से बने इस स्कूल भवन में सीएम “स्कूल चलें हम अभियान” (School Chalen Hum Abhiyan) की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा वे राजगढ़ के ब्यावरा में रोड-शो भी करेंगे। जहां उनके द्वारा विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा।
19 जुलाई को बीजेपी की बड़ी बैठक (MP BJP Meeting)
बीजेपी की बैठकों के दौर में 19 जुलाई को बड़ी बैठक होगी। जिसमें 13 महत्वपूर्ण सदस्य मौजूद रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है इसमें आगामी कार्यों की रूपरेखा को लेकर सूची आ सकती है। इसी के तरह रविवार को अलग-अलग समितियों की बैठक हुई थी। जिसमें आगामी जिम्मेदारियों को लेकर खाका तैयार किया गया है।
बीजेपी की बैठक का तीसरा दिन (MP BJP)
बीते दो दिन पहले शुरू हुई बीजेपी की बैठक का एमपी में आज तीसरा दिन है। इस बैठक में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव हिस्सा लेंगे। साथ ही बैठक में बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बन रही है।
यह भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: आज इन 2 राशियों के लोगों लिए खुलेंगे तरक्की के रास्ते, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन
Chandrayaan-3: चांद पर होगी भारत की छाप ! 23 अगस्त को चांद की सतह पर करेगा लैंड
Kedaranath Dham: केदारनाथ मंदिर में मोबाइल पर बैन, इस वजह से लिया गया फैसला
Vande Bharat Train Fire: भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
MP Election 2023, MP Breaking news, School Chalen hum abhiyan, bhopal news, shajapur news, bansal news, vikas parva, mp bjp news, ‘सीएम राइज स्कूल’, “स्कूल चलें हम अभियान”