भोपाल। MP Election 2023: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, पार्टियों की दलबदली जारी है। आज बीजेपी के तीन दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। आपको बता दें इसके पहले भी शुक्रवार को नर्मदापुरम पूर्व विधायक ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था।
ये तीन दिग्गज नेता थामेंगे कांग्रेस का हाथ
आपको बता दें आज बीजेपी से कई दिग्गज कांग्रेस में शामिल होंगे। जिसमें भंवर सिंह, वीरेंद्र रघुवंशी और चंद्रभूषण सिंह बुंदेला भी शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आज शेखावत को कांग्रेस बदनावर से टिकट दे सकती है। तो वहीं वीरेंद्र रघुवंशी को शिवपुरी या कोलारस से टिकट मिल सकती है। इसके अलावा बुंदेलखंड की राजनीति में बड़ा दखल रखने वाले बुंदेला परिवार के गुड्डू राजा बुंदेला भी आज कांग्रेस में शामिल होंगे।
कांग्रेस का मिशन मध्यप्रदेश
चुनाव (MP Election 2023) को लेकर कांग्रेस की बैठकें जारी हैं। इसी क्रम में आज से 4 दिन तक मैराथन बैठकें होंगी। जिसमें आज आज जिला कांग्रेस अध्यक्षों और प्रभारी सचिव की बैठक होनी है। इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला और जितेंद्र सिंह का MP दौरा भी रहेगा। इन बैठकों को दौर 5 सितंबर तक चलेगा। जिसमें PCC में इनका आयोजन होगा।
आपको बता दें इस दौरान कांग्रेस की पहली सूची समेत कई अहम फैसले सामने आ सकते हैं। बैठकों में 3 सितंबर को प्रदेश चुनाव समिति, वरिष्ठ नेताओं की बैठक, 4 सितंबर को MLA, पूर्व MLA, सांसद, पूर्व सांसद और कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों की भी बैठक होनी है। तो वहीं 5 सितंबर को कार्यकर्ताओं की ओपन बैठक होगी।
यह भी पढ़ें:
Aaj Ka Panchang: शनिवार को कजरिया तीज, आज का पंचांग के अनुसार इस दिशा की यात्रा करने से बचें
Chhattisgarh Elections 2023: चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, श्याम तांडी ने थामा काँग्रेस का हाथ
Health Tips: खाने के साथ पानी पीने वाले हो जाएं सावधान,इन समस्याओं का रहता है खतरा
mp election 2023, mp news, mp news in hindi, mp congress, mp bjp, mp vidhansabha 2023, bansal news