Advertisment

MP Election 2023: भाजपा के घोषित 39 प्रत्याशी पहुंचे BJP दफ्तर, CM Shivraj देंगे जीत का मंत्र

MP Election 2023: सभी घोषित 39 प्रत्याशी बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं। यहां मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान इन्हें जीत का मंत्र देंगे।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Elections 2023: जिला पंचायत सदस्य लेंगी कांग्रेस की सदस्यता, बीजेपी ने बनाई जन आशीर्वाद यात्रा की रणनीति

भोपाल। MP Election 2023: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पहली लिस्ट में अपने 39 प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं। ये सभी प्रत्याशी बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं। यहां मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान इन्हें जीत का मंत्र देंगे। आपको बता दें बीजेपी द्वारा हारी हुई सीटों पर फोकस रखते हुए पहले इन प्रत्याशियों पर फोकस किया है।

Advertisment

MP Election 2023: 5 से 10 अक्टूबर के बीच लग सकती है आचार संहिता, निर्वाचन आयोग की तैयारी

सभी घोषित 39 प्रत्याशी पहुंचे बीजेपी दफ्तर

आपको बता दें कार्यालय में सभी घोषित 39 प्रत्याशी दफ्तर पहुंच गए हैं। जहां सीएम शिवराज उन्हें जीत का मंत्र देंगे। मुख्यमंत्री के साथ कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर पहले से मौजूद हैं। उनके साथ भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित हैं।

Shivraj Cabinet Expansion: विधानसभा चुनाव से पहले मंत्री मंडल का विस्तार, ये बनेंगे कैबिनेट मंत्री, महाकौशल की 38 सीटों पर पड़ेगा प्रभाव

Advertisment

जल्द जारी हो सकती है बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

आपको बता दें बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने में पहले ही कांग्रेस से आगे बाजी मार चुकी है। तो वहीं अब आज से तीन दिन तक चलने वाली बैठक में उम्मीद जताई जा रही है। जहां भाजपा बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों की दूसरी जारी कर सकती है।

क्या है बीजेपी की 'आकांक्षी विधानसभा'

आपको बता दें मध्यप्रदेश में बीजेपी हारी हुई सीटों पर पहले ज्यादा फोकस कर रही है। इसलिए भाजपा ने इन हारी हुई इन 103 सीटों को 'आकांक्षी विधानसभा' का नाम दिया है। आपको बता दें पहले इसे ग्वालियर दक्षिण सीट कहा जा रहा था। हारी हुई विधानसभाओं में सबसे खास बात ये है कि 2018 के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह मात्र 121 वोटों से हार गए थे।

Kantara 2 Update: नवंबर से शुरू होगी कांतारा सीक्वल की शूटिंग, दर्शकों का बड़ा इंतजार होगा खत्म

Advertisment

दूसरी लिस्ट में ये नाम हो सकते हैं शामिल

सूत्रों की मानें तो भाजपा तीन दिनों में भाजपा प्रत्याशियों के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। जिसमें ग्वालियर दक्षिण, जबलपुर उत्तर, राजनगर, दमोह, ब्यावरा, राजपुर, तराना, सांवेर, वारासिवनी, देवरी, नागदा, बुरहानपुर, बड़नगर, आलोट, राऊ, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, उदयपुरा, इंदौर नंबर 1, तेंदूखेड़ा, देपालपुर, लहार, खरगोन, भगवानपुरा, कोतमा, अनूपपुर, कटंगी, भितरवार, लखनादौन, सतना, परासिया, चौरई, कालापीपल, छिंदवाड़ा, करैरा, गाडरवारा, विदिशा, सेंधवा, घोड़ाडोंगरी, अमरवाड़ा, जबलपुर पश्चिम, दिमनी, मुरैना, सुरखी, बैतूल, जुन्नारदेव, पानसेमल, सुसनेर, भीकनगांव, निवास, सैलाना, खिलचीपुर, बड़वाह, थांदला, राजगढ़, सिहावल, डिंडोरी, सेंवढ़ा, सरदारपुर, गंधवानी, मनावर, भांडेर, श्योपुर, शाजापुर, राघोगढ़, झाबुआ और डबरा शामिल हैं।

Khalnayak-2 Sanjay Dutt: एक बार फिर नजर आएगा संजय दत्त का खलनायक रूप, सुभाष घई ने की बड़ी घोषणा

MP News: स्कूली बच्चों को CM Shivraj का बड़ा तोहफा, स्कूटी के लिए आज मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपये

Advertisment

G20 Summit: 8-10 सितंबर तक सभी स्कूल-सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, इस वजह से लिया गया फैसला

SachinTendulkar: चुनाव आयोग ने सचिन तेंदुलकर को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी, जानिए कब से शुरू करेंगे काम

mp vidhansabha chunav 2023, mp election 2023, mp hindi news, आकांक्षी विधानसभा'

MP Breaking News mp vidhansabha chunav 2023 MP election 2023 mp bjp baithak आकांक्षी विधानसभा'
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें