भोपाल। MP Election 2023: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में पार्टियों ने विभिन्न वर्ग को साधने की कोशिश शुरू कर दी है। एक तरह सभी महिलाओं को साधने की कोशिश में बीजेपी लाड़ली बहना योजना लांच कर चुकी है। तो वहीं अब मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक के बाद बीजेपी एक नया प्लान लेकर आ रही है। क्या है बीजेपी का मिशन 2024 जानते हैं।
मुस्लिम बहनों का विश्वास जीतने की तैयारी
आपको बता दें अब बीजेपी मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक पर बड़ा तोहफा देने के बाद नई पहल से उनका विश्वास जीतने में लगी है। जानकारी के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ता अब मुस्लिम बहनों से राखी बंधवाएंगे। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता मुस्लिम बहनों से अपील कर चुके हैं।
पीएम मोदी की अपील, घर-घर जाकर बंधवाएं राखी
आपको बता दें पीएम मोदी बीते दिनों एमपी दौरे पर आए थे। उस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि आपसी सोहाद्र बनाए रखने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मुस्लिम बहनों से राखि बंधवाएं। ऐसी जानकारी सामने आई है कि बीजेपी की सर्वे रिपोर्ट में मुस्लिम वर्ग की महिलाओं की ओर से तीन तलाक को लेकर अच्छा फीडबैक मिला है। इसके बाद बीजेपी एक बार फिर इस विशेष वर्ग का विश्ववास जीतने में लगी है। इसी पर आगे बढ़ते हुए पीएम ने 30 अगस्त को रक्षा बंधन 2023 पर मुस्लिम बहनों से घर-घर जाकर राखी बंधवाने की अपील की है। इस दौरान कार्यकर्ता महिलाओं को केंद्र द्वारा संचालित की जा रही अलग-अलग योजनाओं से अवगत करवाएंगे।
रक्षाबंधन का जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें:
Raksha Bandhan 2023: कैसे हुई रक्षाबंधन की शुरूआत, इन ग्रंथों में है वर्णित
Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली, जानें सबसे सरल Tips
Raksha Bandhan 2023: इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, जानें कब बांध पाएंगे राखी