ग्वालियर। MP Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक है। MP Breaking news ऐसे में चुनावी बयानबाजी तेज हो गई है। MP News इसी बीच डबरा में विधायक सुरेश राजे suresh raje ने अपनी समधन इमरती देवी imarti devi को चुनौती दी है कि वे उन्हें हराकर दिखाएं। आपको बता दें सुरेश राजे ने और इमरती देवी आपस में समधी—समधन हैं। ऐसे में इन दोनों की बयानबाजी चर्चा में बनी हुई है।
आपको बता दें सुरेश राजे डबरा MP Election 2023: से कांग्रेस विधायक हैं। जिन्होंने अपने बयान में कहा है कि मैं चाहता हूं कि बीजेपी BJP इमरती देवी को टिकट दे और हमारा मुकाबला पुन: इमरती देवी से हो। मैं नहीं चाहता कि लोग किंतू, परंतु करे या भारतीय जनता पार्टी किंतु—परंतु करे कि ऐसा होता था या वैसा होता था। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इमरती देवी हमारे सामने आएं।
इमरती देवी ने भी किया पलटवार — MP Election 2023:
विधायक सुरेज राजे के बयान पर इमरती देवी ने पलटवार करते हुए कहा कि ये सुरेश राजे और मेरे हाथ में नहीं है। ग्वालियर की सीटों डबरा की सीटे बहुत चर्चित है। जहां से इमरती देवी विधायक रही हैं। अभी भी लघु उद्योग अध्यक्ष पद का उनके पास है। ऐसे में सुरेश राजे और इमरती देवी आमने सामने आ गई हैं।
बीजेपी में हो गई थीं शामिल — MP Election 2023:
यहां जब इमरती देवी रही थीं, तो वे कांग्रेस से विधायक रही थीं। 2018 में कांग्रेस से विधायक रही। उसके बाद 15 महीने की कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद बीजेपी में शामिल हो गई थीं। भले ही वे चुनाव हार गई हों, लेकिन लघु उद्योग का अध्यक्ष पद अभी भी उनके पास है। ऐसे में वे हर समय यहां चर्चा में रहती हैं। ऐसे में उनके समधी सुरेश राजे का चेलेंज इनको दिया गया है।