Advertisment

MP Election 2023: फिर न हो जाए बिहार विधानसभा चुनाव जैसा खेल, काउंटिंग को लेकर कांग्रेस ने की तैयारी

MP में फिर न हो जाए बिहार विधानसभा चुनाव जैसा खेल, काउंटिंग को लेकर कांग्रेस ने की तैयारी, ताकि स्थिति इस बार एमपी में न बने।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Election 2023: फिर न हो जाए बिहार विधानसभा चुनाव जैसा खेल, काउंटिंग को लेकर कांग्रेस ने की तैयारी

MP Election 2023: सरकार बनाने की आस पाले बैठी कांग्रेस पार्टी काउंटिंग के लिए भी विशेष तौर पर तैयारी कर रही हैं। उसने अपने सभी प्रत्याशियों को काउंटिंग को लेकर के विशेष निर्देश दिए हैं। नई रणनीति के तहत कांग्रेस चाहती है कि पोस्टल बैलेट का रिजल्ट ईवीएम गणना (EVM Counting) के आधे राउंड पूरे होने के बाद डिक्लेअर किया जाए। इसके बाद ही EVM के अगले राउंड की गणना चालू हो। ताकि बिहार विधानसभा चुनाव जैसी स्थिति इस बार एमपी में न बने।

Advertisment

कांग्रेस को इस बात की आशंका

दरअसल कांग्रेस को आशंका है कि ऐसी जगह पर जहां हर जीत का अंतर बहुत कम है ,वहां जिला कलेक्टर पोस्टल बैलेट के जरिए रिजल्ट को प्रभावित कर सकते हैं। कांग्रेस भवन में रविवार को हुई बैठक में प्रत्याशियों से कहा गया है, कि वह इस संबंध में अपने-अपने क्षेत्र में कलेक्टर को ज्ञापन दें। यही नहीं काउंटिंग के दौरान भी पोस्टल बैलेट की गणना के तुरंत बाद उसका परिणाम घोषित करने के लिए लगातार दबाव बनाएं।

क्या है चुनाव आयोग के आदेश में

चुनाव आयोग ने 2019 में मतगणना संबंधी अपने 10 साल पुराने आदेश को बदलते हुए एक नया आदेश जारी किया था। इस आदेश के अनुसार पोस्टल बैलेट काउंटिंग की पुरानी व्यवस्था बदली गई थी। दरअसल 2019 के पहले होता यह था, कि पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के बाद ही ईवीएम की काउंटिंग शुरू होती थी, लेकिन 2019 में भारत के तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक नया आदेश जारी कर इसे बदल दिया था। इस नए आदेश में यह कहा गया था, कि अब पोस्टल बैलेट और ईवीएम EVM की गणना एक साथ शुरू की जाएगी।

क्या था चुनाव आयोग का तर्क

इस व्यवस्था के पीछे चुनाव आयोग का तर्क यह था, कि कई बार पोस्टल बैलेट की संख्या ज्यादा होने के कारण मतगणना में देरी होती थी। यही नहीं नई व्यवस्था के तहत वीवीपेट की पर्चियों के मिलान का भी प्रावधान किया गया था। इसमें भी अतिरिक्त समय लगा था।

Advertisment

कांग्रेस को किस बात की आशंका

दरअसल पोस्टल बैलेट की गणना संबंधी आदेश में यह तो जिक्र है, कि उनकी गणना evm के साथ ही शुरू होगी, लेकिन आदेश में यह स्पष्ट नहीं है कि निर्वाचन अधिकारी उसे परिणाम की घोषणा कब करेगा।

बिगड़ गया था बिहार का गणित

बिहार विधानसभा में पिछले चुनाव के दौरान कई सीटों पर हार जीत का अंतर बहुत कम रहा था। उस समय हारने वाले प्रत्याशियों ने चुनाव अधिकारियों पर पोस्टल बैलेट काउंटिंग के रिजल्ट को घोषित नहीं करने और फिर बाद में इसमें हेर-फेर कर और हारे हुए प्रत्याशियों को जिताने की आशंका व्यक्त की थी। कांग्रेस चुनाव में ऐसी किसी गड़बड़ी की संभावना को रोकने के लिए पोस्टल बैलेट का रिजल्ट, ईवीएम के आधे राउंड पूरे होने के साथ ही घोषित करवाना चाहती है।

mp election 2023, mp breaking, mp vidhansabha chunav, mp hindi news, mp congress, bansal news

Advertisment
Bansal News mp hindi news mp breaking mp congress MP election 2023 mp vidhansabha chunav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें