Advertisment

MP Election 2023: स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के 80 नाम तय! 30 विधायकों का कट सकता है टिकट

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के 80 नाम तय, 30 विधायकों का कट सकता है टिकट, खराब रिपोर्ट के चलते पार्टी ले सकती है बड़ा फैसला

author-image
Preeti Dwivedi
MP Election 2023: शुजालपुर विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

MP Election 2023: चुनाव सिर पर हैं। ऐसे में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नाम अभी तक तय नहीं कर पाई है। हालांकि इसे लेकर कल दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार इसमें कांग्रेस ने 80 नाम तय किए हैं। सर्वे के आधार पर तय किए गए इन नामों के अलावा 30 विधायक ऐसे हैं जिनका टिकट भी कट सकता है।

Advertisment

खराब रिपोर्ट के चलते पार्टी ले सकती है बड़ा फैसला

सूत्रों की मानें तो सर्वे के आधार पर 80 से ज्यादा नाम फाइनल किए गए हैं। ​दिल्ली में मंगलवार को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हारे हुए वरिष्ठ नेताओं के नामों पर भी चर्चा हुई है। ऐसी खबरें आ रही हैं जिसमें 30 विधायकों के टिकट कट सकते हैं। सर्वे से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर खराब रिपोर्ट के चलते पार्टी ये बड़ा फैसला ले सकती है।

7-8 अक्टूबर को होगी कांग्रेस CEC की बैठक

जानकारी के अनुसार दो दिन ​बाद यानि 7-8 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक होगी। जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी। इसमें सबसे पहले सिटिंग MLA की सूची जारी हो सकती है। आपको बता दें टिकट को लेकर जन आक्रोश यात्रा को भी आधार बनाया गया है।

चेहरा से ज्यादा जीत पर कांग्रेस का फोकस

इस बार कांग्रेस भी जीत को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि चेहरा से ज्यादा जीत पर कांग्रेस का फोकस है। स्थानीय संगठनों को तवज्जो दी जा रही है। विधायकों की एंटी इनकंबेंसी से बचना भी कांग्रेस की रणनीति का एक हिस्सा है।

Advertisment

mp election 2023, mp breaking news. mp vidhansabha chunav, mp congress list, screening commety meeting, mp congress candidate list, bansal news

1500 crore rupees Bansal News mp congress list MP election 2023 mp breaking news. mp vidhansabha chunav mp congress candidate list screening commety meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें