भोपाल। MP Election 2023: एमपी में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि बीजेपी इसे लेकर एक बड़ा मास्टर प्लान तैयार कर रही है। भारतीय जनता पार्टी इसके लिए चार राज्यों को एमपी में बुलाकर 230 विधानसभा वीटों पर सर्वे कराने वाली है।
इन राज्यों के विधायक डालेंगे एमपी में डेरा
बीजेपी जिन चार राज्यों के विधायकों को मध्यप्रदेश (MP Election 2023) में बुलाने वाली है, उसमें गुजरात, यूपी, महाराष्ट, बिहार शामिल है। यहां के विधायक एमपी में 7 दिन तक प्रवास पर रहेंगे। जिसके बाद इन विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। 19 अगस्त को ट्रेनिंग के बाद ये विधायक 7 दिन तक एमपी की 230 सीटों पर सर्वे करेंगे। इसके बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगे। इस पूरे सर्वे को एमपी में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव समन्वय देखेंगे। ये सभी जमीनी स्तर पर आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेगे।
किस विधानसभा के लिए बन रही रणनीति
आपको बता दें 2018 में हुआ ये था जब विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) में जिन सीटों पर बीजेपी को हार मिली थी। उन्हीं सीटों पर उसे जीत की उम्मीद थी। यही कारण है कि बीजेपी इन सीटों पर अलग से रणनीति बनाने की तैयारी कर रही है। इन सीटों पर विधायकों की जिम्मेदारी तय की गई है। इन्हीं सीटों के लिए बीजेपी सर्वे करेगी। साथ ही करना होगा, जिससे पार्टी इस बार चुनाव जीतन में सफल हो सके। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए विधायकों की सीटों पर भी विशेष सर्वे होगा।
इन विधायकों को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र और बिहार के उन विधायकों को जिम्मेदारी देने वाली है, जो अपने क्षेत्रों में सक्रिए माने जाते और पार्टी में संगठन का अच्छा अनुभव रखते हैं। बिहार से पवन कुमार जायसवाल, विनोद नारायण झा, विजय कुमार खेमका, उत्तर प्रदेश से अभिजीत सिंह सांगा, कृष्णा पासवान, आकाश सक्सेना, गुजरात से अमूल भाई पटेल, विपुल पटेल, केतनभाई ईमानदार, महाराष्ट्र से नितेश राणे, प्रशांत ठाकुर, संजय केलकर को एमपी के चुनावी क्षेत्र में (MP Election 2023) उतारा जाएगा।
MP Election 2023, mp breaking news, mp hindi news, mp vidhan sabha chunav