Advertisment

MP Election 2023: ग्वालियर-चंबल से बड़ी रणनीति की तैयारी! Congress की काट निकालेगी BJP

MP में बीते चुनाव में हारे ग्वालियर-चंबल की सीटों पर ज्यादा फोकस करती हुई BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Election 2023: ग्वालियर-चंबल से बड़ी रणनीति की तैयारी! Congress की काट निकालेगी BJP

ग्वालियर। MP Election 2023: मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है। इसी के चलते बीजेपी बीते चुनाव में हारे ग्वालियर-चंबल की सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है। यही कारण है यहां के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP state executive committee meeting) होने जा रही है। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।

Advertisment

क्या होगा ग्वालियर-चंबल में बीजेपी का प्लान -MP Election 2023 BJP Plane

बीते चुनाव में ग्वालियर—चंबल में बीजेपी को कांग्रेस से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब बीजेपी यहां के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है यहां पर अब प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने वाली है। हालांकि इसे लेकर किसी भी प्रकार की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है। हालांकि इसके लिए पहले ग्वालियर में चुनाव से पहले विस्तारित कार्यसमिति की बैठक होगी। जिसके लिए नेता ग्वालियर पहुंच चुके हैंं

ग्वालियर में विस्तारित कार्यसमिति में ये शामिल -MP Election 2023 BJP

आपको बता दें ग्वालियर में चुनाव प्रबंधन समिति में होने वाली विस्तारित कार्यसमिति बैठक के लिए भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, बीडी शर्मा वहां पहुंच गए हैं। बीते चुनावों में हारी हुई सीटों पर राजनीतिक दलों का फोकस ज्यादा हैं।

Advertisment

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल- Amit Shah in Gwalior

आपको बता दें यहां बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसलिए बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (MP BJP state executive committee meeting) में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसमें शामिल होंगे। इसके अलावा करीब डेढ़ हजार से अधिक कार्यकर्ता, सांसद और विधायकों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है। इसके लिए तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा। इस बैठक में 200 पार सीट का संकल्प भी सभी कार्यकर्ताओं को दिलायाजाएगा। आपको बता दें इससे पहले 19 मई को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी।

ग्वालियर क्यों खास

आपको बता दें बीते चुनाव में बीजेपी को ग्वालियर-चंबल एरिया से हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरान ग्वालियर में कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिली थी। यही कारण है कि अब बीजेपी में सिंधिया के आने के बाद यहां पर बीजेपी का फोकस है। आज भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, बीडी शर्मा वहां पहुंच गए हैं। इसके बाद महाकौशल का दौरा भी होने वाला है। बीजेपी बहुत गंभीरता से चुनाव को लेते हुए इसमें कोई चूक नहीं करना चाहती। गौरतलब है कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी का भी यहां दौरा हो चुका है।

mp electin 2023, gwalior chambal plane of bjp, congress, jyotiraditya sindhiya, cm shivraj, bjp   hindi news, amit shah, BJP state executive committee meeting, MP Election 2023-BJP Plane

Advertisment
Amit Shah MP election 2023 MP Election 2023-BJP Plane
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें