MP Eleciton 2023 Priyan Gandhi Damoh Visit: कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी दमोह पहुंच गई हैं। विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि एमपी में लगातार उनके दौरे जारी हैं। वे महाराणा प्रताप सभा स्थल पहुंच रही हैं।
हेली पेड पर पीसीसी कमलनाथ ने उनका स्वागत किया है। उनके साथ बीजेपी प्रत्याशी अजय कुमार टंडन भी मौजूद हैं। अब प्रियंका गांधी महाराणा प्रताप कार्यक्रम स्थल पहुंच रही हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अब काफी कम वक्त बचा है और इसलिए बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी सभा को संबोधित करने आई हैं।
प्रियंका की बड़ी बातें
सभा स्थल पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एमपी में रोजगार की सबसे बड़ी समस्या है। कोरोना में छोटे दुकानदार को राहत नहीं दी गई।
बड़े उद्योगपतियों के लोन माफ हो रहे हैं, लेकिन मनरेगा को बीजेपी ने कमजोर बनाया है। बीजेपी ऐसे कानून बनाए जिससे किसानों को नुकसान हुआ है।
संसद पर 20 हजार करोड़ खर्च
प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की बात होती है तो कहते पैसे नहीं हैं, संसद भवन पर बीजेपी ने 20 हजार करोड़ लगा दिए हैं। देश की सरकार बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा जातिगत जनगणना का सबसे बड़ा मकसद सिर्फ सामाजिक न्याय है।
पहली चुनावी सभा
ये बुंदेलखंड में प्रियंका की इस साल पहली चुनावी सभा है। बता दें कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में दमोह का दौरा किया था, लेकिन इस बार दमोह के साथ बुंदेलखंड की जनता को साधने के लिए प्रियंका गांधी का दौरा हो रहा है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्तूबर है। 31 अक्तूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी दो नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं। 17 नवंबर को मतदान होगा, 3 दिसंबर को मतगणना होगी, पांच दिसंबर को चुनाव की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।
MP Eleciton 2023, Priyanka Gandhi Damoh visit, mp vidhan sabha chunav, hindi news, bansal news