हाइलाइट्स
-
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी ने प्राचार्य से मांगी रिश्वत
-
डीपीसी पोस्टिंग के लिए रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल
-
हरदा में ट्रांसफर कराने के लिए अधिकारी ने मांगे पैसे
MP News: एमपी में स्कूल शिक्षा अधिकारी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अधिकारी एक प्राचार्य से फोन पर बात करते हुए रिश्वत की मांग कर रहा है. अधिकारी ने प्राचार्य से कहा कुछ शिष्टाचार तो करना पड़ेगा.
अधिकारी और प्राचार्य के बीच हुई ये बातचीत
अधिकारी- अब क्या है कि बाकी पोस्ट तो यार देखो आसपास में तो बहुत दूर-दूर है
प्राचार्य- जी
अधिकारी- आगर मालवा है, बड़वानी है उमरिया है, मंडला है और एक खाली एक मात्र इधर बचा है सीहोर में तो नहीं होगा अभी हरदा एकमात्र बचा है। वहां इंट्रेस्ट है तो वहां करवा सकते हैं।
प्राचार्य- हरदा
अधिकारी- हां
प्राचार्य- तो सर ठीक है, हरदा करवा दीजिए
अधिकारी- फिर भी वहां कुछ शिष्टाचार करना पड़ेगा
प्राचार्य- शिष्टाचार कर देंगे सर, आपसे बाहर थोड़ी है।
अधिकारी- नहीं बाकी बहुत दूर-दूर है।
प्राचार्य- अच्छा ये रमेशराम उईके को क्यों नहीं हटाना चाहते हैं सर
अधिकारी- वो कहीं पॉलिटिकली होगा, अभी तो लिस्ट आ रही है। अभी तो 7-8 और वो रामकुमार उईके का वहां पर कोई जुड़ा हुआ है, तो मंत्री के यहां से मैसेज आया था की अभी फिलहाल इसको नहीं हटाना।
प्राचार्य- वो सर ADPC भी है, बताओ एक ऑफिसर दो जगह डेपुटेशन पर कैसे काम कर रहा है। दो जगह से डीए ले रहा है, दो जगह की गाड़ी का उपयोग कर रहा है।
अधिकारी- देखिए क्या हुआ, हम तो पीएस मैडम के सामने कई बार ये दर्ज करवाते हैं। बहुत सारे जिलों में ये स्थिति और जगह भी है। लेकिन क्या करूं, सब अपने-अपने आका बनाकर रखे हैं। तो ठीक है, अब चल रहा है चलने दो।
बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बंसल न्यूज डिजिटल इसकी पुष्टी नहीं करता है.