ग्वालियर। MP Earth Quake Breaking : आज सुबह से ही भूकंप की खबरें आ रही हैं। सुबह करीब 10 के आसपास छत्तीसगढ़ में के सूरजपुर में भूकंप के झटके महसूत किए गए। तो वहीं अब ग्वालियर में भी भूकंप आया है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर से करीब 28 किमी दूर इसका केंद्र था। इसका केंद्र ग्वालियर के दक्षिण पूर्व में 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। 10.31 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई।
आपकेा बता दें School Closed Breaking इसके पहले सुबह करीब 10ः08 मिनट पर भी सूरजपुर और अंबिकापुर में भूकंप के झटकेमहसूस किए गए थे। जिसके चलते सूरजपूर में भी स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई थी। यहां पर भूकंप की तीव्रता रियक्टर स्केल पर 5 0 मापी गई है। भूकंप आने के बाद तुरंत लोग घरों से बाहर निकल आए हैं। जिसके बाद दीवारों में दरारें भी पड़ गई हैं। आपको बता दें यहां करीब 10ः28 पर महसूस किए हैं।
School Closed Breaking : बड़ी खबर! प्रदेश में भूकंप के झटके, स्कूलों में अवकाश घोषित