/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-दशहरा-शस्त्र-पूजन.webp)
MP दशहरा शस्त्र पूजन
MP दशहरा शस्त्र पूजन: आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अक्टूबर को दशहरा के मौके पर खरगोन जिले के महेश्वर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने महेश्वर प्रवास के दौरान वह देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300 वीं जयंती पर राजगादी एवं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
मोहन यादव इस महत्वपूर्ण दिन पर होलकर राजवंश की पुरानी (MP Sashtra Pujan) राजधानी महेश्वर किले में जाकर शस्त्र पूजन किया, जो दशहरा उत्सव का एक मुख्य अंग माना जाता है.
इसके साथ ही वे (Mohan Yadav) दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए.
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1844984071677501559
सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/GZqzN6HWEBIIeH1-300x263.jpg)
विजयदशमी की शुभ कामना देते हुए सीएम ने ट्वीट (MP Dussehra Sashtra Pujan) किया कि "शस्त्रेण रक्षिते राष्ट्रे, शास्त्र चिंता प्रवर्तते... महापर्व विजयादशमी और लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी के 300वें जयंती वर्ष पर प्रदेशव्यापी शस्त्र पूजन कार्यक्रम के अंतर्गत भोपाल स्थित निवास पर विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया एवं आदिशक्ति श्री दुर्गा व प्रभु श्रीराम से समस्त प्रदेशवासियों के मंगल हेतु कामना की। धर्म की जय हो!
प्राचीन परंपरा को रखा जीवित
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दशहरा (MP Dussehra Sashtra Pujan) पर होने वाली पुरानी परंपरा को जीवित रखा. मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाले दशहरा आयोजन में शामिल होंगे.
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/GZqzN3BWYAkTxno-300x200.jpg)
सीएम ने कहा कि हर जिले में पुलिस शस्त्रागार, थानों और पुलिस चौकियों में होने वाले शस्त्र पूजन कार्यक्रम अब केवल एक विभाग तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि यह एक जनता का उत्सव होगा.
उप मुख्यमंत्री ने रीवा में किया शस्त्र पूजन
विजयादशमी के पावन अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने पुलिस लाइन रीवा में शस्त्र पूजन किया। उप मुख्यमंत्री ने असत्य पर सत्य के विजय के प्रतीक विजयदशमी (Mohan Yadav Sashtra Pujan) पर्व की सभी को शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान मनगवां विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति आईजी एमएस सिकरवार, डीआईजी एसपी पांडेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/50f7d40d-791a-4b04-b53c-23b8a259cd21-300x200.jpg)
ये भी पढ़ें: निशातपुरा में करंट से झुलसे 4 युवक: पंडाल में माइक वायर ठीक करते वक्त हुआ हादसा, 3 घायल एक की हालत गंभीर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें