Advertisment

MP Drunk Lady Teacher: 'ये मेरा स्कूल है, कुछ बोला तो 12 बजा दूंगी', नशे में मैडम का स्कूल में हंगामा

author-image
Bansal news
MP Drunk Lady Teacher: 'ये मेरा स्कूल है, कुछ बोला तो 12 बजा दूंगी', नशे में मैडम का स्कूल में हंगामा

धार ज़िले के सिंघाना में प्राइमरी स्कूल की एक टीचर.. शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंची..
कविता कोचे नाम की टीचर नशे की हालत में बच्चों से बदसलूकी.. और स्टाफ से झगड़ा करती दिखाई दी.. इतना ही नहीं, जब किसी ने उनका वीडियो बनाना चाहा तो वो उससे भी भिड़ गई..
स्कूल स्टाफ का आरोप है कि ये पहली बार नहीं हुआ.. टीचर पहले भी कई बार नशे में स्कूल आई है.. शिकायतें कई बार की गईं, समझाया भी गया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ.. घटना का वीडियो जब वायरल हुआ और मामला जिला मुख्यालय पहुंचा.. तो जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने महिला शिक्षक को फौरन निलंबित कर दिया..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें