Advertisment

MP Drone Policy: ड्रोन चलाने और सीखने पर हर महीने मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपये, स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा

author-image
Kushagra valuskar
MP Drone Policy: ड्रोन चलाने और सीखने पर हर महीने मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपये, स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा

MP Drone Policy: एमपी सरकार ने एग्रीकल्चर, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक और माइनिंग में ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रोजगार बढ़ाने की योजना बनाई है। ड्रोन पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। इससे स्टूडेंट्स, स्टार्टअप्स और मैन्युफैक्चरिंग फर्मों को फायदा होगा।

Advertisment

ड्रोन ट्रेनिंग के दौरान आठ से दस हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर 40 फीसदी तक इंसेंटिव मिलेगा। स्टार्टअप्स कंपनियों को प्रोजेक्ट्स दिए जाएंगे। सोमवार को स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने ड्रोन एक्सपर्ट्स से ड्रोन पॉलिसी ड्राफ्ट पर सुझाव लिए गए।

इको सिस्टम तैयार होगा

युवाओं को ड्रोन चलाने और बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। राज्य सरकार फंडिंग करेगी और रोजगार बढ़ाने के लिए ट्रेंड वर्कफोर्स भी तैयार करेगी। ड्रोन बनाने वाले स्टार्टअप्स को प्रोजेक्ट्स और इंसेंटिव्स दिया जाएगा। जिससे स्थानीय स्तर पर इको सिस्टम डेवलेप होगा।

ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष स्मित शाह ने बताया कि नमो ड्रोन दीदी जैसी पहल से ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। ये भविष्य की जरूरत है। एसीएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी के संजय दुबे ने कहा, 'केंद्र ने ड्रोन तकनीक आधारित इको सिस्टम विकसित करने का टारगेट रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि युवा ड्रोन बनाना और चलाना सीखें। अलग-अलग क्षेत्रों में इसका उपयोग हो सके।'

Advertisment

publive-image

ड्रोन दीदी योजना में मिलेगी फ्री ट्रेनिंग

वहीं, मोदी सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए 'ड्रोन दीदी योजना' चलाई जा रही है। इस स्कीम में जरिए महिलाओं को स्वयं सहायता समूह को ड्रोन देने का निर्णय किया है। साथ ही महिलाओं को आठ लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

ड्रोन दीदी योजना के लिए कुछ मानदंड तय किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा खेती वाली जमीन, सक्रिय स्वयं सहायता ग्रुप और ऐसे इलाके जहां नैनो फर्टिलाइजर का इस्तेमाल किया जाता है। इस योजना में महिलाओं को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा आठ लाख रुपये की सब्सिडी और दो लाख रुपये का लोन दिया जाएगा।

ड्रोन दीदी योजना का फायदा

  • इस स्कीम में सरकार ड्रोन उड़ाने की फ्री ट्रेनिंग देती है।
  • ड्रोन खरीदने पर सब्सिडी और लोन की सुविधा मिलती है।
  • ड्रोन खरीदने पर स्वयं सहायता समूहों को सब्सिडी दी जाती है।
  • ड्रोन की कीमत का 80% सरकार सब्सिडी देती है।
Advertisment

कैसे मिलेगा ड्रोन दीदी योजना का लाभ

  • स्वयं सहायता समूह का सक्रिय सदस्य होना आवश्यक है।
  • भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • महिला की उम्र 18-37 साल के बीच होनी चाहिए।
  • महिलाओं को 15 दिनों तक ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • जो महिला ड्रोन दीदी के तौर पर काम करेगी उन्हें 15 हजार रुपये वेतन मिलेगा।
  • ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग गांवों का क्लस्टर बनाकर दी जाती है।

यह भी पढ़ें-

भोपाल उपभोक्ता फोरम ने इस मामले में एयर इंडिया पर लगाया जुर्माना, कहा- ‘एयरलाइंस लापरवाह रही..’

MP हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: निजी मेडिकल कॉलेजों में EWS कोटे की सीटें बढ़ाएं, अगले सत्र से लागू करने के निर्देश

Advertisment
MP news mp drone policy mp drone policy draft drone didi yojana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें