Advertisment

MP Doctors Strike postpont : बड़ी खबर! जूडा की हड़ताल स्थगित, कैबिनेट की बैठक के बाद होगा फैसला

author-image
Preeti Dwivedi
MP Doctors Strike postpont : बड़ी खबर! जूडा की हड़ताल स्थगित, कैबिनेट की बैठक के बाद होगा फैसला

भोपाल। MP Doctors Strike postpont सुबह से जारी हड़ताल स्थगित हो गई है। mp news चूंकि कैबिनेट की बैठक स्थगित हो गई है इसलिए जूडा की हड़ताल भी स्थगित हो गई है। प्रदेश के 15 मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने हड़ताल की चेतावनी दी थी। आपको बता दें डॉक्टर्स नहीं चाहते कि ब्यूरोकेट्स की पोस्टिंग उनके डिपोर्टमेंट हो। इसलिए डॉक्टर्स ने हड़ताल की चेतावनी दी थी। लेकिन स्थगित करने के बाद भी डॉक्टर्स का कहना है कि जब भी ये कैबिनेट की बैठक होगी तभी फिर ये हड़ताल जारी की जाएगी।

Advertisment

क्या था मामला —
पूरे प्रदेश में आज भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के सभी 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मंगलवार को काम बंद हड़ताल का ऐलान किया था। आपको बता दें मेडिकल कॉलेजों में ब्यूरोक्रेट्स (आईएएस, एसएएस) अफसरों की तैनाती करने की जानकारी मिलने के बाद ये विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया था। सोमवार को ओपीडी समाप्त होते ही अधिकारियों ने चिकित्सा शिक्षकों ने तमाम कर्मचारी संगठनों के साथ जीएमसी के एडमिन ब्लॉक के सामने बैठक लेकर हड़ताल का फैसला लिया था। मेडिकल टीचर्स ने अफसरों को पत्र लिखकर अपनी बात रखने के लिए समय की मांग की थी। लेकिन उनकी बात न सुने जाने पर उन्होंने मंगलवार से काम बंद हड़ताल करने का फैसला लिया था।

MP Breaking News bhopal news MP news doctors strike mp bansla nes mp-doctors-strike-postpont
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें