MP Diwali Fire: मध्यप्रदेश में दिवाली के दिन इंदौर और भोपाल में 36 से ज्यादा स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुईं। इंदौर गत्ता फैक्टरी और लकड़ी मंडी समेत 18 स्थानों तथा भोपाल में शाहपुरा और बैरागढ़ सहित 18 जगह पर आगजनी की घटनाएं हुईं।
इंदौर में आग से फैक्टरियों में बड़ा नुकसान
दीपावली की रात इंदौर में लगभग 18 स्थानों पर आगजनी की घटनाएं सामने आईं। सबसे बड़ी आग सांवेर रोड की पुष्टा फैक्ट्री, विदुर नगर की आयल फैक्टरी और लकड़ी मंडी में लगी, जिससे भारी नुकसान हुआ। फायर ब्रिगेड की टीमों ने सभी जगह समय रहते आग पर काबू पाया। सोमवार देर रात से मंगलवार अलसुबह तक दमकल विभाग को लगातार कॉल मिलते रहे। एयरपोर्ट क्षेत्र के रूकमणि कॉलोनी में भी आग लगने की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची।
[caption id="attachment_918305" align="alignnone" width="929"]
दिवाली के दिन इंदौर में एक फैक्टरी में लगी आग।[/caption]
सबसे बड़ी आग फैक्टरियों में
सांवेर रोड, ए सेक्टर: गत्ते की फैक्टरी में आग, 105 टैंकर पानी से काबू पाया गया।
विदुर नगर: आयल फैक्ट्री में आग, लगभग 1 लाख लीटर पानी से बुझाई गई। दोनों फैक्ट्रियों में आग लगने के कारण और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
इंदौर में इन इलाकों में आगजनी की घटनाएं
चितावद रोड: पेड़ में आग, दमकल ने काबू पाया।
उद्योग नगर: रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे कचरे में आग।
कुशवाह नगर, बाणगंगा: मकान में आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक।
नवलखा, एबी रोड: स्काई बिल्डिंग के पास पेड़ और मकान में आग।
सुभाष नगर, परदेशीपुरा: सरकारी स्कूल में रखे नगर निगम के सामान में आग।
नंदलालपुरा सब्जी मंडी: पटाखे की चिंगारी से गुमटी में आग।
संयोगितागंज: एक दुकान में आगजनी।
माणिक बाग: निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास पार्किंग में आग, एक कार जलकर खाक।
कुम्हार खाड़ी: दो दोपहिया वाहन जलकर नष्ट।
लकड़ी मंडी: देर रात पीठे में आग, दमकल ने काबू पाया।
रूकमणि नगर, बागड़दा रोड: अलसुबह आग लगी, दमकल ने नियंत्रण पाया।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि दिवाली पर पटाखों और लापरवाही से आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। कई स्थानों पर नुकसान का आकलन किया जा रहा है और अग्निकांड की जांच जारी है।
भोपाल में आगजनी के 18 केस, दो कारें जलीं
राजधानी भोपाल में दिवाली की रात आगजनी की 18 घटनाएं दर्ज की गईं। शाहपुरा और बैरागढ़ में दो कारें जलकर खाक हो गईं, जबकि आतिशबाजी की चिंगारी से कई जगह झोपड़ियों, झाड़ियों और पेड़ों में आग लग गई। लांबाखेड़ा इलाके में एक मकान में भी आगजनी की घटना हुई। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
[caption id="attachment_918306" align="alignnone" width="913"]
दिवाली पर भोपाल में लगी आग।[/caption]
दमकल अमला अलर्ट पर रहा
भोपाल नगर निगम का फायर अमला दिवाली की रात पूरी तरह अलर्ट पर था। फायर ऑफिसर सौरभ पटेल ने बताया कि कुल 400 में से 350 कर्मचारियों की डबल ड्यूटी लगाई गई थी। शहर में 100 टैंकर और 30 दमकलें लगातार तैयार रहीं, जिससे किसी बड़ी आगजनी की घटना को टालने में सफलता मिली।
भोपाल में इन जगहों पर लगी आग
लांबाखेड़ा में मकान में आग लगी, जिसे दमकल ने काबू किया।
कोहेफिजा में सेफिया ग्राउंड के पास पेड़ में आग।
अपोलो सेज हॉस्पिटल के पास झाड़ियों में आग।
अयोध्या बायपास पर झोपड़ी और लॉन्ड्री दुकान में आग लगी।
ऐशबाग में मकान की बाउंड्रीवॉल के पास पेड़-पौधों में आग।
शाहपुरा में अर्चना पैलेस के पास कार जल गई।
बैरागढ़ गिदवानी पार्क के पास कार में आग लग गई।
संत हिरदाराम नगर के वन ट्री हिल्स पार्क के पास झाड़ियों में आग।
भोपाल में पिछले साल से कम रहे मामले
पिछले तीन वर्षों में दिवाली की रात भोपाल में 25 से अधिक आगजनी की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार केवल 18 मामले दर्ज हुए। अधिकारियों का मानना है कि समय पर पहुंची दमकल और बेहतर तैयारी के कारण बड़ी घटनाएं टल गईं।
शहर के 13 फायर स्टेशनों पर दमकलें तैनात
फतेहगढ़, जिंसी चौराहा, कोलार, होशंगाबाद रोड, रायसेन रोड, करोंद, गोविंदपुरा और माता मंदिर सहित सभी 13 फायर स्टेशनों पर दमकलें और पानी के टैंकर तैयार रखे गए थे। सूचना मिलते ही टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर नियंत्रण पाया।
ये भी पढ़ें: Bhind Dalit Pitai: भिंड में दलित ड्राइवर से अमानवीयता, मारपीट और पेशाब पिलाने का आरोप, दो आरोपी हिरासत में लिए
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Firing-Death.webp)
Indore Firing Death: इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में मंगलवार्र 21 अक्टूबर दोपहर दो पक्षों में विवाद के दौरान फायरिंग हो गई। घटना दिग्विजय नगर मल्टी की है। जिसमें एक परिवार के लोगों ने कई फायर कर दिए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो लोगे घायल हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..