Advertisment

MP Judge Transfer: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने किया 300 से ज्यादा जिला जजों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा, देखें लिस्ट

MP Judge Transfer: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने 300 से ज्यादा जिला जजों के ट्रांसफर किए हैं। 159 सिविल जजों को प्रमोशन भी मिला है।

author-image
Rahul Garhwal
MP District Judge Transfer List High Court Order

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में जजों के ट्रांसफर
  • 300 से ज्यादा जजों के तबादले
  • 159 सिविल जजों का प्रमोशन
Advertisment

MP Judge Transfer: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत के निर्देश पर प्रदेश के अलग-अलग जिला सत्र न्यायालयों में पदस्थ 300 से ज्यादा जजों का ट्रांसफर किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल धरमिंदर सिंह के जारी आदेश के अनुसार हाईकोर्ट में OSD के पद पर पदस्थ मुकेश रावत, रजिस्ट्रार (जिला स्थापना), विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, उच्च न्यायालय का दायित्व दिया गया है।

159 सिविल जजों का प्रमोशन

mp judge transfer

mp judge

mp hc order

hc mp order

मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिला न्यायालयों में पदस्थ 46 सिविल न्यायाधीश, जूनियर डिवीजन और न्यायिक मजिस्ट्रेट के ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए हैं। जिला न्यायालयों में पदस्थ 159 सिविल न्यायाधीश, जूनियर डिवीजन को पदोन्नत प्रदान कर सिविल न्यायाधीश, सीनियर डिवीजन के रूप में पदस्थ किया गया है। उन्हें वेतनमान वृद्धि का लाभ भी प्रदान किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: अब ग्वालियर में पुलिस टीम पर हमला, SI घायल: व्यापमं व्हिसल ब्लोअर पर आरोप, कहा-आशीष ने खुद का सिर भी दीवार पर मारा

Advertisment

इनका भी ट्रांसफर

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने 109 सिविल न्यायाधीश, वरिष्ठ खंड एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट का ट्रांसफर किया है। प्रियंक दुबे प्रथम सिविल जज सीनियर डिवीजन मेहगांव भिंड को प्रथम सिविल जज, सीनियर डिवीजन, न्यायिक मजिस्ट्रेट, टीकमगढ़ का दायित्व सौंपा गया है।

रेत की बोरियों से भोपाल मेट्रो का हेल्थ चेकअप, जानिए कैसे हो रही टेस्टिंग

Bhopal Metro Update: भोपाल के हबीबगंज रेलवे क्रॉसिंग पर बने मेट्रो के स्टील ब्रिज की लोड टेस्टिंग शुरू हो गई है। शुक्रवार रात को रेत से भरी बोरियों से लदी दो मेट्रो ट्रेनें ब्रिज के ऊपर खड़ी कर दी गईं। इन बोरियों का वजन 1800 यात्रियों के बराबर है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह ब्रिज का ‘हेल्थ चेकअप’ जैसा है। शनिवार को पूरे दिन यह मेट्रो ब्रिज पर ही खड़ी रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
MP High Court mp judge transfer MP District Judge Transfer List MP District Judge Transfer MP Civil Judge Promotion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें