Advertisment

MP में इतने पदों पर होगी भर्ती: हर जिले में खोले जाएंगे PM Shri Excellence Collage, युवाओं को मिलेगा रोजगार

PM Shri Excellence Collage: मध्‍य प्रदेश के हर जिले का एक कॉलेज पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज में बदला जा रहा है।इन कॉलेजों के PM Shri Excellence

author-image
Aman jain
MP में इतने पदों पर होगी भर्ती: हर जिले में खोले जाएंगे PM Shri Excellence Collage, युवाओं को मिलेगा रोजगार

PM Shri Excellence Collage: मध्‍य प्रदेश के हर जिले का एक कॉलेज पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज में बदला जा रहा है।

Advertisment

इन कॉलेजों के PM Shri Excellence Collage में बदल जाने के बाद 2000 से अधिक नए पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

प्रदेश में 268 सरकारी आईटीआई हैं, इस साल 22 और आईटीआई कॉलेज खोले जाएंगे, इनसे 5 हजार 280 सीट बढ़ जाएंगी।

इससे प्रदेश के स्‍टूडेंट्स को पढ़ाई करने में समस्‍या नहीं आएगी। आज पेश हुए प्रदेश के बजट में वर्ष 2024-25 में शिक्षा क्षेत्र के लिये 52 हजार 682 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

Advertisment

बुधवार को वित्‍त मंत्री ने विधानसभा में इसकी जानकारी दी है।

कुछ दिन पहले की थी CM ने समीक्षा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुछ समय पहले उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की थी। समीक्षा के दौरान सीएम ने कई बड़े निर्देश दिए हैं।

साथ ही चुनावी वादों को पूरा करने के लिए कार्य शुरू करने की भी बात की थी।  अब मध्‍य प्रदेश के सभी 55 जिलों PM Shri Excellence Collage खोले जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जल्‍द ही जुलाई से पूरे प्रदेश में इसकी शुरुआत हो सकती है। सीएम ने कहा कि एक्सीलेंस कॉलेज जिले का गौरव होगा।

Advertisment

प्रदेश में खुलेंगे नए 22 ITI कॉलेज

बुधवार को विधानसभा में बजट पेश करते समय वित्‍त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया है कि प्रदेश में अब नए 22 ITI कॉलेज खोले जाएंगे।

अभी प्रदेश में 268 सरकारी आईटीआई कॉलेज हैं नए 22 कॉलेज खुलने के बाद इनकी संख्‍या बढ़कर 290 हो जाएगी।

नए 22 ITI कॉलेज खुलने से 5 हजार 280 सीट बढ़ जाएंगी। इन सीटों के बढ़ जाने से प्रदेश के स्‍टूडेंट्स को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Advertisment

वे आराम से इन कॉलेजों में एडमिशन लेकर शिक्षा प्राप्‍त कर सकते हैं।

PM Shri Excellence Collage में होगी एग्रीक्लचर की पढ़ाई

नए PM Shri Excellence Collage से जिले की तहसीलों और जिले के सभी नागरिकों को जोड़ा जाएगा।

सीएम ने कहा है कि इन कॉलेजों के उद्घाटन समारोह में जिले के सभी नागरिक जुड़ें साथ ही रोजगार देने वाली पढ़ाई के  लिए स्‍टूडेंट्स को बताएं और प्रोत्साहित करें।

सीएम ने कहा उच्च शिक्षा विभाग एक्सीलेंस कालेजों में कृषि पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। स्‍टूडेंट्स को इसकी व्यवस्थित रूप से जानकारी दी जाएगी।

Advertisment

इन कॉलेजों के सभी स्‍टूडेंट्स को आगे बढ़ने के अवसर दिए जाएंगे।

बस की सुविधा के साथ बच्‍चों को मिलेगा अच्‍छा माहौल

सीएम ने कहा था कि हर PM Shri Excellence Collage में भारतीय ज्ञान परंपरा का केंद्र खुलेगा। इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए और विद्यार्थियों को महाविद्यालय आने-जाने के लिए बस सुविधा भी दिलवाएं।

सीएम ने यह भी कहा कि प्रदेश के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय ऐसी छवि निर्मित करें कि अन्य राज्यों के बच्चे यहां पढ़ने आएं।

यूनिवर्सिटी में ऐसा माहौल निर्मित करें। साथ ही कॉलेज और यूनिवर्सिटी में श्रेष्ठ शैक्षणिक कार्यों को प्रोत्साहन दिया जाए। जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के काम भी पूर्ण हों। साथ ही नए पाठ्यक्रम जरूर शुरू हों।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP Bharti News: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, मध्यप्रदेश सरकार करेगी पुलिस विभाग में बंपर भर्ती, इतने हजार पद खाली

Advertisment
चैनल से जुड़ें