Advertisment

MP Direct Haj Flight From Bhopal, Indore : हज पर जाने के लिए भोपाल-इंदौर से मिलेगी सीधी फ्लाइट, खर्च होगा कम, इस दिन तक भर सकते हैं निःशुल्क फाॅर्म

MP Direct Haj Flight From Bhopal, Indore : हज पर जाने के लिए भोपाल-इंदौर से मिलेगी सीधी फ्लाइट, खर्च होगा कम, इस दिन तक भर सकते हैं निःशुल्क फाॅर्म mp-direct-haj-flight-from-bhopal-indore-good-news-for-haj-pilgrims-direct-flight-will-be-available-from-bhopal-indore-will-cost-less-can-fill-free-form-till-this-day-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Direct Haj Flight From Bhopal, Indore : हज पर जाने के लिए भोपाल-इंदौर से मिलेगी सीधी फ्लाइट, खर्च होगा कम, इस दिन तक भर सकते हैं निःशुल्क फाॅर्म

भोपाल। MP Direct Haj Flight From Bhopal, Indore  एमपी में हजयात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। अब प्रदेश से हज पर जाने के लिए इंदौर और भोपाल से सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की गई है। जिससे यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। हज पर जाने के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। जिसकी अंतिम तारीख 10 मार्च रखी गई है। आपको बता दें भारत से करीब 1 लाख 75 हजार लोग हज के लिए जाते हैं। जिसमें से एमपी का कोटा करीब 5 हजार लोगों का है।

Advertisment

इस बार नहीं लगेगी फीस  MP Direct Haj Flight From Bhopal, Indore
हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार हज के लिए 10 फरवरी से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी जो 10 मार्च तक चलेगी। फाॅर्म आॅनलाइन भरे जा रहे हैं। आवेदन फाॅर्म भरने में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए हज हाउस आकर यहां एक टीम की मदद ली जा सकती है। सबसे बड़ी बात अभी तक इस फाॅर्म को भरने के लिए हजयात्रियों को 300 रुपए का शुल्क देना पड़ता था। जो कि इस बार बिल्कुल निःशुल्क कर दिया गया है।

भोपाल-इंदौर से मिलेगी फ्लाइट्स - MP Direct Haj Flight From Bhopal, Indore
जानकारी के अनुसार इस बार हजयात्रियों को भोपाल और इंदौर दोनों जगहों से फ्लाइट्स मिलेगी। हालांकि इसमें से भोपाल से हवाई सेवाओं को शुरू करने की अनुमति तो पहले से ही थी लेकिन अब नेशनल हज कमेटी द्वारा इंदौर से भी फ्लाइट शुरू करने को लेकर मंजूरी दे दी गई है। सबसे अच्छी बात ये है कि बीते वर्षों की अपेक्षा इस बार हज का खर्च औसतन 50 हजार रुपए तक कम आएगा। एक अनुमान के अनुसार एमपी से करीब 5 हजार से अधिक यात्री हज करने जाएंगे।

अब नहीं जाना पड़ेगा मुंबई - MP Direct Haj Flight From Bhopal, Indore
कमेटी के अध्यक्ष वारसी द्वारा दी गई जानकाी के अनुसार अभी तक हज यात्रियों को मुंबई से मदीना के लिए फ्लाइट्स मिलती थी। जिसकी वजह से यात्रियों का खर्चा बढ़ जाता था। लेकिन अबकी बार भोपाल और इंदौर से मदीना के लिए सीधी स्पेशल फ्लाइट मिलेगी। जिसके चलते खर्चें में भी कमी आएगी।

Advertisment

MP Breaking News indore MP Direct Haj Flight From Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें